21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापरवाही! जिला अस्पताल में बदल गया महिला मरीज का ब्लड ग्रुप, जानें पूरा मामला..

CG Hospital News: रायगढ़ जिले में जिला अस्पताल में लापरवाही का एक नया मामला सामने आया है। डायरिया से पीड़ित महिला का जांच में ब्लड ग्रुप ही बदल दिया गया।

2 min read
Google source verification
जिला अस्पताल में बदल गया महिला मरीज का ब्लड ग्रुप(photo-patrika)

जिला अस्पताल में बदल गया महिला मरीज का ब्लड ग्रुप(photo-patrika)

CG Hospital News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जिला अस्पताल में लापरवाही का एक नया मामला सामने आया है। डायरिया से पीड़ित महिला का जांच में ब्लड ग्रुप ही बदल दिया गया। गनीमत रही की मरीज के परिजन पहले से ही महिला का ब्लड ग्रुप जानते थे तो इसमें आपत्ति की जांच दोबारा जांच कराया गया। दोबारा जांच के बाद मरीज महिला का ब्लड ग्रुप ओ पाजिटिव आया।

उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में लापरवाही मामला यह सामने आया है कि रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाली माधुरी यादव उल्टी दस्त से पीड़ित थी। ऐसे में शनिवा को उसके परिजन उसे उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के बाद महिला को जनरल वार्ड में भर्ती कर दिया गया। जांच के दौरान ब्लड की कमी महसूस होने पर उसे ब्लड चढ़ाने के लिए ब्लड जांच कराया गया।

यह भी पढ़ें: CG Hospital News: बिना मंजूरी चल रहे अस्पतालों में दबिश, 12 को नोटिस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…

CG Hospital News: बदल गया महिला मरीज का ब्लड ग्रुप

इस दौरान महिला मरीज का सैंपल लिया गया। वहीं जब जांच के बाद उसका ब्लड ग्रुप आया तो उसकी जांच पर्ची में ए पाजिटिव दिया गया था। वहीं पर्ची के अनुसार महिला को ए पाजिटिव ब्लड चढ़ाने की तैयारी शुरू की गई। इस समय महिला मरीज के साथ उनके परिजन भी मौजूद थे। परिजनों जब ब्लड पर्ची को देखे तो उसमें ए पाजिटिव दर्ज था।

परिजनों को मरीज महिला के ब्लड ग्रुप की जानकारी पहले से ही थी। ऐसे में उन्होंने ब्लड ग्रुप को लेकर आपत्ति की। इस दौरान वे इस बात पर नाराजगी भी जाहिर करने लगे कि ब्लड ग्रुप की जांच रिपोर्ट सही नहीं है। इसको लेकर ड्यूटीरत कर्मचारी भी जांच के बाद ब्लड ग्रुप आने की बात पर अडिग थे, लेकिन परिजनों की आपत्ति पर दोबारा ब्लड ग्रुप की जांच कराई गई। दोबारा जांच में महिला का ब्लड ग्रुप ओ पाजिटिव आया।