
बदबू से भी लोग परेशान
रायगढ़. स्वच्छता अभियान के तहत सुलभ शौचालय को एक ओर बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सुलभ शौचालय संचालक इस अभियान पर बट्टा लगाने में तुले हैं। स्थिति यह है कि सुलभ शौचालय में न तो हैंडवास के लिए लिक्विड है और ना ही टावेल रखा गया है। वहीं सुलभ शौचालय से आने वाली बदबू से भी लोग परेशान हैं। इस बात का खुलासा नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी के निरीक्षण से हुआ है। स्वास्थ्य अधिकारी ने सुलभ शौचालय के संचालक को नोटिस जारी करते हुए इसमें तीन दिन के भीतर सुधार किए जाने का निर्देश दिया है।
स्वच्छता सर्वेक्षण वर्ष 2019 शुरू हो चुका है, लेकिन सुलभ शौचालय की हालात बेहतर नहीं हो पा रही है। इस बात का खुलासा नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी के निरीक्षण से हुआ है। बीते दिनों स्वास्थ्य अधिकारी जी ईश्वर राव ने शहर के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, चक्रधर नगर व कबीर चौक स्थित सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया। इस दौरान तीनों सुलभ शौचालय में अव्यवस्था उजागर हुई। बताया जा रहा है कि नियमानुसार प्रत्येक सुलभ शौचालय में हैंडवास के लिए लिक्विड व पावडर रखना अनिवार्य है, लेकिन इन सुलभ में हाथ धोने के लिए न तो लिक्विड था और ना ही पावडर रखे गए थे।
वहीं टावेल भी रखना अनिवार्य है, लेकिन सुलभ शौचालय प्रबंधन के द्वारा टावेल भी नहीं रखा गया। वहीं सबसे महत्वपूर्ण सुलभ की पूरी सफाई है, लेकिन निरीक्षण के दौरान सफाई का अभाव भी रहा। सफाई नहीं होने की वजह से बदबु आ रही थी, जिससे शौचालय आने वाले लोगों को परेशान होते देखा गया।
जारी किया गया नोटिस
निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य अधिकारी जी ईश्वर राव ने सुलभ शौचालय संचालक को नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि शहर में संचालित सुलभ का संचालक सुलभ इंटरनेशनल संस्था के द्वारा किया जाता है। ऐसे में संबंधित को नोटिस जारी करते हुए अव्यवस्था में तीन दिन के भीतर सुधार किए जाने का निर्देश दिया है। ऐसा नहीं किए जाने पर कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।
यह भी मिली खामियां
निरीक्षण के दौरान तीनों सुलभ कॉम्प्लेक्स में सफाई का अभाव नजर आया। वहीं नियमित रूप से सफाई नहीं होने पर चक्रधर नगर सुलभ की पानी टंकी के पास गंदगी जमी हुई थी। वहीं कबीर चौक सुलभ की पानी टंकी में काई जमी थी, जिससे मच्छर पनपने की ज्यादा संभावना नजर आई। इसके अलावा संधारण पंजी भी नहीं थे। कबीर चौक के पास वाली सुलभ में ज्यादा गंदगी रही।
-शहर में संचालित तीन सुलभ कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था उजागर हुई। ऐसे में संचालक को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में अव्यवस्था दूर करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
-जी ईश्वर राव, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम
Published on:
20 Oct 2018 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
