
कलक्टर ने पुलिस परिवार को लाउडस्पीकार के साथ धरना व रैली की नहीं दी अनुमति
रायगढ़। कलक्टर ने पुलिस परिवार के परिजनों को अपनी मांगों को वकालत करने मिनी स्टेडियम में धरना, रैली व लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी है। मामला पुलिस को मिलने वाली सुविधाओं पर है। जिससे उनके परिजन नाखुश है। यहीं वजह है कि २५ जून को रायपुर में एकत्रित होकर प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी की गई है। इस संबंध में स्थानीय पुलिसकर्मी के परिजनों द्वारा इस अभियान को समर्थन देते हुए २२ जून को मिनी स्टेडियम में विरोध प्रदर्शन करने अनुमति मांगी थी। पर पहले एसडीएम फिर कलक्टर ने अनुमति देने से इंकार कर दिया।
पुलिस परिवार को मिलने वाली सुविधाओं पर सवाल उठाते हुए उनके परिजन खासकर पत्नियों ने विरोध का बिगूल फंूका है। इस कड़ी में रायगढ़ भी जुड़ गया है। इसकी पुष्टि सोमवार को शहर के नीलांचल भवन में पुलिस परिजनों की बैठक से हुई। वहीं २५ जून को रायपुर में एकत्रित होने से पहले रायगढ़ में भी अपनी आवाज बुलंद करने को लेकर स्थानीय पुलिस कर्मी की पत्नियों ने एक ज्ञापन की कॉपी जिला प्रशासन को सौंपी। जिसमें २२ जून को रायगढ़ मिली स्टेडियम में लाउडस्पीकर के साथ धरना पर बैठने व उसके बाद रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम लिखे ज्ञापन को कलक्टर को देने से संबंधित अनुमति मांगी गई थी।
जनदर्शन में पहुंची पुलिस के परिजनों को कलक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस विरोध प्रदर्शन को लेकर मैं अनुमति नहीं दे सकती हंू। इसपर ज्ञापन देने पहुंची महिलाओां ने कहा कि हम कहां जाएं, किसके अपनी बात कहे। हमारे लिए तो वरिष्ठ अधिकारी आप ही हैं ना। इस पर कलक्टर ने अपनी बातों को फिर दोहराया कि मैं इस धरना व रैली की अनुमति नहीं दे सकती। रहा सवाल आपकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का तो वो मैं नियमानुसार उन तक जरुर पहुंचाउंगी। कलक्टर के इस दो टूक जवाब के बाद उक्त महिलाएं बाहर आ गई।
पहले गए थे एसडीएम के पास
शहर के मिनी स्टेडियम में विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिसकर्मी के परिजन एसडीएम के पास गए थे। पर एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अनुमति देने से मना करते हुए कलक्टर के पास जाने की नसीहत दी। कलक्टर ने भी इस मामले में अनुमति नहीं दी। जिसकी वजह से उक्त महिलाओं को थोड़ी मायूसी हाथ लगी। पर उन्होंने अपने आंदोलन को बंद करने से इंकार किया। वहीं रायपुर में 25 जून को होने वाले प्रदेशव्यापी आंदोलन में रायगढ़ के परिजनों की मौजूदगी होने की बात भी कही।
पुलिस के अधिकारी रख रहे हैं नजर
25 जून को प्रदेशव्यापी अभियान को लेकर रायगढ़ पुलिस से जुड़े जवानों के परिजनों की हर एक गतिविधियों पर पुलिस के आला अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। वहीं मुखबिरों की मदद से उक्त परिजनों की पहचान भी की जा रही है। इधर महिलाओं की माने तो उनका यह विरोध प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिप्रिय तरीके से किया जा रहा है। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। उसकी अधिकार के तीत हम अपने पुलिस पतियों को मिलने वाली सुविधाओं पर विचार कर उसमें बदलाव की मांग कर रहे हैं। जिससे पुलिस वालों के परिजन, शारीरिक, मानािक व आर्थिक रुप से खुशहाल जीवन-यापन कर सके।
Updated on:
21 Jun 2018 12:42 pm
Published on:
19 Jun 2018 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
