
आखिर क्यों रजिस्ट्री कार्यालय में एक सप्ताह से नहीं हो रहा कामकाज, बिना रजिस्ट्री के ही वापस लौट रहे लोग, पढि़ए खबर...
रायगढ़. बीएसएनएल का केबल कटने से रजिस्ट्री कार्यालय का काम-काज ठप हो गया है। इसके कारण रोजाना लोग रजिस्ट्री के लिए यहां आ रहे हैं और यहां से बिना रजिस्ट्री के ही वापस लौटना पड़ रहा है। विदीत हो कि पंजीयन विभाग में जून माह से रजिस्ट्री की प्रक्रिया ऑनलाईन चल रही है। भुईयां सॉप्टवेयर से लिंक किया गया है ताकि किसी भी भू-खण्ड का रजिस्ट्री करने के लिए उसका सत्यापन हो सके।
मेन्युअल रजिस्ट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है। मेन्युअल रजिस्ट्री बंद होने के बाद ऑनलाईन रजिस्ट्री के लिए बीएसएनएल का ही कनेक्शन दिया गया है। बताया जाता है कि बीएसएनएल का कनेक्शन चक्रधर नगर क्षेत्र में कहीं से कट गया है जिसके कारण पूरे क्षेत्र का कनेक्शन प्रभावित हो गया है और इस वजह से रजिस्ट्री का कार्य पूरा बंद पड़ा हुआ है। रजिस्ट्री न होने के कारण लोग परेशान हैं। रोजाना लोग यहां इस बात की जानकारी लेने के लिए पहुंचते हैं कि काम चालू हो पाया या नहीं। बताया जाता है कि पिछले सप्ताह भर से रजिस्टी का काम बंद पड़ा हुआ है। नेट कनेक्शन के लिए अन्य कोई विकल्प न होने के कारण खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों से रजिस्ट्री के लिए आने वाले लोगों को खासा परेशान होना पड़ रहा है।
बीएसएनएल को किया गया है शिकायत
बीएसएनएल को इसकी सूचना देते हुए शिकायत भी किया गया है लेकिन शिकायत के बावजूद अभी तक न तो कनेक्शन ठीक किया गया है न ही कोई आश्वासन मिला है। वहीं पंजीयन विभाग के अधिकारी भी वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं- ए बेग, उप पंजीयक, पंजीयन कार्यालय
Published on:
05 Nov 2018 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
