
अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर गांव के ही एक युवक ने 40 लोगों को ले गया तेलंगाना, इनमें से एक ने भाग कर एसपी को दी ये जानकारी...
रायगढ़. चक्रधर नगर पुलिस के बाद अब सारंगढ़ पुलिस तेलंगाना में बंधक बने १९ झारा परिवारों के ४० लोगों को छुड़ाकर रायगढ़ लौटी है। मिली जानकारी के अनुसार झारा परिवार के इन लोगों को गांव के ही एक व्यक्ति अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर तेलंगाना ले गया था, जहां एक ठेकेदार से सांठगांठ कर उन्हें वहीं छोड़कर आ गया था। बाद में उक्त ठेकेदार ने इस सब को बंधक बना लिया और ईंट भट्ठा में काम कराने लगा। साथ ही शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगा। इस बीच बंधक बना एक व्यक्ति रायगढ़ लौटा और घटना की शिकायत एसपी दीपक झा से किया। एसपी ने तुरंत मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस की एक टीम तेलंगाना भेजा जहां से सभी लोगों को मुक्त कराकर रायगढ़ लाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब ०६ माह पूर्व सारंगढ़ क्षेत्र के दमदरहा गांव के १९ झारा परिवार के ४० लोगों को गांव के ही वासुदेव झारा अच्छा काम दिलाने के नाम पर तेलंगाना ले गया था। जहां पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि जिस काम के लिए वे आए थे उस काम के बजाय आरोपी ठेकेदार उनसे ईंट भट्ठा में कुली-मजदूरी का काम कराने लगा।
इसका विरोध करने पर ठेकेदार द्वारा उनसे मारपीट व कई प्रकार की यातनाएं की जा रही थी। इस बीच वहां बंधक बना बसंत कुमार झारा किसी तरह वहां से भागकर रायगढ़ पहुंचा और आपबीती एसपी को बताई। इसके बाद एसपी ने पुलिस की टीम को तेलंगाना भेजा जहां से पुलिस कुल ४० लोगों को छुड़ाकर रायगढ़ लौटी है।
Published on:
05 Nov 2018 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
