11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पहाड़ से गिरने पर वृद्ध की मौत, तेंदुआ ने किया है हमला की खबर से ग्रामीण भयभीत, पढि़ए खबर…

- पुलिस भी जंगली जानवर द्वारा मृतक के शरीर को खाने की बात कह रही

2 min read
Google source verification
पहाड़ से गिरने पर वृद्ध की मौत, तेंदुआ ने किया है हमला की खबर से ग्रामीण भयभीत, पढि़ए खबर...

रायगढ़। खरसिया के जोबी चौकी क्षेत्र स्थित खम्हार मोरकट्टा पहाड़ से एक 65 वर्षीय वृद्ध लकड़ी काटने के दौरान पहाड़ से गिर गया, इससे उसकी मौत हो गई। वृद्ध की ऊंचाई से गिरने के पीछे तेंदुआ द्वारा हमला करने की बात कही जा रही है। इस बात की ओर पुलिस का अधिकारी भी इशारा कर रहे हैं।

पुलिस की मानें तो किसी जंगली जानवर ने वृद्ध को अपना शिकार बनाया है। पुलिस ने वन विभाग को इस मामले की जानकारी देते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वही मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Read More : पिकप वाहन चालक ने पुलिस से कहा, बाइक चालकों ने पत्थर मारकर लूट ले गए हजारों रुपए, आरोपी सामने आया तो पुलिस के उड़ गए होश

मिली जानकारी के अनुसार जोबी चौकी क्षेत्र स्थित खम्हार गांव का निवासी पुनाराम राठिया (65) वर्ष, अपने घर में अकेले रहता था, जो हमेशा की तरह दो अप्रैल को कुल्हाड़ी लेकर गांव के नजदीक मोरकट्टा पहाड़ पर लकड़ी काटने गया था। देर शाम तक जब पुनाराम घर नहीं पहुंचा तो उसके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा उसकी खोज की गई, पर कोई सफलता नहीं मिली।

इस बीच उन्होंने इस मामले की जानकारी जोबी चौकी को भी दी थी। इसके साथ ही मोरकट्टा पहाड़ और उसके आसपास के जंगलों में भी वृद्ध की खोजबीन की जा रही थी। इस बीच शनिवार को पुनाराम राठिया का शव, मोरकट्टा पहाड़ के नीचे सड़े गले अवस्था में पाया गया।

जोबी पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वृद्ध को किसी जंगली जानवर ने अपना शिकार बनाया है। ऐसे में जंगल में तेंदुआ की मौजूदगी और उसके पेड़ पर चढऩे की कला के बीच हमला करने की बात भी कही जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जोबी पुलिस ने वन विभाग को भी इस मामले की सूचना दी है।

Read More : डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद और उसके बाद हत्या के मामले में कोर्ट ने आठ दोषियों को सुनाई ये सजा, पढि़ए खबर...

पुलिस की मानें तो क्षेत्र में तेंदुआ व कई अन्य जानवर की मौजूदगी से इनकार नहीं किया जा सकता, पर वृद्ध की मौत ऊंचाई से गिरने से हुई है या फिर तेंदुए के हमले से। इस बात का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

सहमे हुए हैं ग्रामीण
पुनाराम राठिया की संदिग्ध परिस्थिति में मौत को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। इधर पुलिस भी जंगली जानवर द्वारा मृतक के शरीर को खाने की बात कह रही है। ऐसे में, तेंदुआ की मौजूदगी के बीच ग्रामीणों की नींद एक बार फिर उड़ गई है। वहीं वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को अकेले और शाम ढलने के बाद जंगल की ओर जाने से मना भी किया गया है।

-चार दिन से लापता एक वृद्ध की लाश मोरकट्टा पहाड़ के नीचे मिली है। शव को किसी जंगली जानवर ने अपना शिकार बनाया है। पुलिस मर्ग कर हर बिंदुओं पर जांच कर रही है- जयसिंह धु्रव, चौकी प्रभारी जोबी