
CG Crime News: उपजेल सारंगढ़ में पदस्थ जेलर संदीप कश्यप पर निरुद्ध बंदियों ने मारपीट का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि रविवार को बंदियों से रुपए की मांग की गई थी, लेकिन रुपए नहीं मिलने से नाराज जेलर ने मारपीट की। घायल बंदियाें का उपचार सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना की सूचना पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए। ऐसे में मंगलवार को चार सदस्यीय टीम उप जेल पहुंच कर मामले की जांच की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला ब्लाक के ग्राम बोंदा निवासी दिनेश चौहान विगत 9 माह से सारंगढ़ उपजेल में निरूद्ध बंदी है। उसका आरोप है कि रविवार को जेलर ने उसके घर से रुपए मनाने की बात कही, मना करने पर जेलर ने करीब चार घंटे तक उसकी पिटाई की। इससे वह घायल हो गया।
उसने बताया कि जेलर उससे 50 हजार रुपए की मांग किया और परिजनों को फोन करके रुपए एकाऊंट में ट्रांसफर कराने के लिए दबाव बना रहा था। उसके पास रुपए नहीं होने के कारण मना कर दिया। इससे जेलर व सुरक्षा प्रहरियों ने उसके साथ मारपीट की। बंदी दिनेश का आरोप है कि पखवाड़े भर पहले ही उसने जेलर के एकाऊंट में 40 हजार रुपए ट्रांसफर करवाया था और अब फिर से उससे 50 हजार रुपए की मांग की जा रही थी।
Crime News: बंदी दिनेश चौहान को सरकारी हस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनेश की हालत को देखते हुए उसके परिजनों ने सोमवार को कलेक्टर से शिकायत की थी। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी वासु जैन को मामले की जांच कर करने आदेश दिया। सोमवार की देर रात एसडीएम वासु जैन ने अस्पताल पहुंच कर घायल बंदी दिनेश चौहान का बयान दर्ज किया है।
जांच करने टीम पहुंची जेल
मंगलवार को चार सदस्यीय टीम जांच के लिए जेल पहुंची थी। इसमें तहसीलदार, बीएमओ, पटवारी सहित अन्य अधिकारियों को शामिल थे। मंगलवार की दोपहर बाद टीम शामिल अधिकारी उप जेल पहुंच कर जेलर व प्रहरियों का देर शाम तक बयान दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि चारों अधिकारी अपनी-अपनी रिपोर्ट तैयार कर बुधवार को कलेक्टर को सौंपेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
दर्जनभर बंदियों से मारपीट का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार दिनेश चौहान के साथ वहां बंद अन्य बंदियों से भी मारपीट की गई है। इसमें दिनेश चौहान का नाम पहले नंबर पर है। वही दीपक पटेल, रोहित पटेल, नारायण दास आदि बंदियों का भी नाम इस मारपीट करने वाले बंदियों की सूची में है। बताया जा रहा है कि नारायण दास के सिर पर डंडे से हमला किया है।
उपजेल में बंदियों से विवाद की शिकायत मिली थी, जिससे चार सदस्यीय टीम गठित कर जांच के लिए भेजा गया है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही मैं कुछ कह पाऊंगा। - वासु जैन, एसडीएम, सारंगढ़
जेल में बंदियों के पास मोबाइल मिला था, जिसे जब्त करने पर उनके द्वारा धमकी दी जा रही थी। इससे हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा। जहां तक बात रुपए लेन-देन की है तो यह गलत है। - संदीप कश्यप, जेलर, उपजेल
Published on:
28 Feb 2024 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
