19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब्जी लेकर अपने घर लौट रहे बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में उखड़ गई सांसें

दुर्घटना से कार चालक भी बेहोश हो गया। जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इधर गुस्साए लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर घंटो रोष जताया।

2 min read
Google source verification
सब्जी लेकर अपने घर लौट रहे बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में उखड़ गई सांसें

सब्जी लेकर अपने घर लौट रहे बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में उखड़ गई सांसें

रायगढ़. तिलगी साप्ताहिक बाजार से सब्जी लेकर अपने घर चिखली लौट रहे बाइक सवार युवक को अरटिगा कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना से कार चालक भी बेहोश हो गया। जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इधर गुस्साए लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर घंटो रोष जताया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चिखली निवासी गजपति सिदार पिता वासु सिदार (३२) सोमवार शाम को बाइक से तिलगी साप्ताहिक बाजार सब्जी खरीदने गया था। वहां से वापस घर लौटते समय वह जैसे ही रैबार चिखली के पास पहुंचा कि रायगढ़ से चन्द्रपुर की ओर जा रही कार सीजी १३वाई १६८८ के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जिससे गजपति की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More : वर्कशॉप के कर्मचारियों ने वर्क-टू-रूल आंदोलन किया चालू, इस आंदोलन के तहत ये कर रहे कर्मचारी, पढि़ए खबर...

किया गया चक्काजाम
घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को हुई तो वे मौके पर पहुंच गए। सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर ग्रामीणों ने चन्द्रपुर एनएच पर चक्काजाम कर मुआवजे की मांग की। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को शासन की ओर से दी जाने वाली तत्काल मुआवजा राशि २५ हजार रुपए दी गई। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

बेहोश पड़ा था चालक
पुलिस ने बताया कि जब उन्हें घटना की सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे तो बाइक सवार युवक मृत पड़ा था। जबकि कार का चालक कार में ही बेहोश पड़ा था। जिसे पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटनाकारित कार किसी फौजी की बताई जा रही है जोकि मनोज यादव के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस कार में और भी कई लोग सवार थे, जो फरार हो गए हैं। लोगों का आरोप है कि कार चालक नशे में धुत्त था। जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है।