
एक्सिस बैंक डकैती कांड के दो आरोपियों की चल रही तलाश
रायगढ़ । Crime News : शहर के ढिमरापुर स्थित एक्सिस बैंक डकैती कांड के 8 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तारत कर चुकी है। अब दो आरोपियों कि गिरफ्तारी शेष है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस 24 घंटे के भीतर शत प्रतिशत बरामदगी करते हुए शेरघाटी गैंग बिहार के पांच डकैत राकेश कुमार गुप्ता, उपेंद्र सिंह, निशांत उर्फ पंकज कुमार महतो उर्फ राजेश दास, राहुल कुमार सिंह व अमरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने दो अन्य फरार आरोपी निलेश उर्फ नीतिश व पवन उर्फ प्रकाश को हथियार एवं घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें : रेंजर, डिप्टी रेंजर, बीट गार्ड से होगी वसूली
शेष आरोपियों की तलाश चल रही थी। इसमें एक आरोपी को और गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इस मामले में दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ किए जाने के बाद मिले सुराग को लेकर पुलिस टीम फरार आरोपियों गिरफ्तार की प्रक्रिया में है। यह कार्रवाई सीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी शनिप रात्रे व अन्य जवान भी शामिल थे।
Published on:
10 Oct 2023 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
