
CG Election 2023: लोकतंत्र के महापर्व में हर वर्ग की सहभागिता जरूरी, अवश्य करें मतदान
रायगढ़। CG News: मतदान के प्रति लोग जागरूक होंगे तो अच्छी सरकार मिलेगी। हर वर्ग को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता दर्ज करना चाहिए। इस महापर्व में चाहे युवा हो या चाहे वृद्ध हम सबको आगे आकर मतदान करना चाहिए। मतदान हमारा अधिकार है। स्वयं तो मतदान करें ही साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके। साथ ही एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनना है जो हम सबका आवाज बुलंद कर सके। अब मतदान के लिए मात्र कुछ ही दिन शेष रह गया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए जगरूक करना हम सबका कर्तव्य है।
मतदान के इस महापर्व में सभी को भाग लेना होगा, तभी एक अच्छी सरकार मिलेगी और अच्छी सरकार मिलेगी तो शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे नई पीढ़ी को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। ऐसे में अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
डॉ. अनिल हरिप्रिया, एचओडी शिशु सर्जन, मेकाहारा
अच्छी सरकार बनाने के लिए हम सबको मतदान के इस महापर्व में आगे आकर भाग लेना है। साथ ही अपने आसपास के लोगों भी जागरूक करना है, क्योंकि अच्छी सरकार ही गांव से लेकर देश तक का विकास कर सकती है।
डॉ. एसके माने, उप अधीक्षक मेडिकल कालेज अस्पताल
मतदान की ताकत से सभी को अवगत होना चाहिए। मतदान खुद करें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें, एक अच्छी सरकार बनेगी तो शहर व देश को तरक्की की ओर ले जाएगी। साथ ही क्षेत्र का भी विकास होगा।
डॉ. मनोज मिंज, मेडिकल कालेज अस्पताल, अधीक्षक
मतदान के इस महापर्व में हम सबको बढ़ चढ़ कर भाग लेना है, ताकि शहर को एक योग्य जनप्रतिनिधि मिल सके। अच्छा जनप्रतिनिधि का चुनाव होगा तो शहर व अपने आसपास का बेहतर विकास होगा और अव्यवस्था दूर होगी।
डॉ. आरएन मंडावी, सिविल सर्जन जिला अस्पताल
17 नवंबर को मतदान होना है, जिससे हम सभी को मतदान के लिए अपने आसपास के लोगों को जागरूक करना है, ताकि अपने क्षेत्र से एक अच्छा जनप्रतिनिधि का चयन हो सके। क्योंकि अच्छा जनप्रतिनिधि रहेगा तो हमारे शहर का विकास होगा।
डॉ. प्रकाश चेतवानी, एमडी मेडिसिन, जिला अस्पताल
अच्छी सरकार व अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने के लिए हम सबको मतदान का उपयोग करना होगा। नई सरकार विकास करेगी और शिक्षा, स्वास्थ्य सहित मुलभूत सुविधाओं का विकास करेगी, जिससे हमारे युवा वर्ग को काफी लाभ मिलेगा।
डॉ. टी.के. साहू, गायनिक एचओडी, मेकाहारा
लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सबको आगे आकर मतदान करना है ताकि एक अच्छा जनप्रतिनिधि का चुनाव हो सके। शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सुविधओं के विकास के लिए मतदान केंद्र पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करना होगा।
डॉ. जितेंद्र नायक, एमडी मेडिसिन, मेकाहारा
17 नवंबर को सभी मतदान केंद्र पहुंचे और अपने आसपास के लोगों को सभी जरूरी काम छोड़कर मतदान करने के लिए जागरूक करें। मतदान की शक्ति से एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन करना है, ताकि विकास हो सके।
डॉ. ए.एम. लकड़ा, एचओडी एनिथिसिया, मेकाहारा
Published on:
10 Nov 2023 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
