
पत्रिका जनादेश यात्रा : सारंगढ़ के लोग बोले - जिला बना, पर इंतजामों का अभाव
सारंगढ़। Patrika Janadesh Yatra : जनादेश यात्रा का पहला पड़ाव सारंगढ़ का नंदा चौक था। यहां पत्रिका की मुहिम से काफी लोग जुड़े। पत्रिका की इस यात्रा को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया। चर्चा के दौरान लोगों ने कहा, सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग सालों पुरानी थी। पिछले कार्यकाल में ये पूरी हो गई है। इससे कई लोग खुश है। लेकिन, लोग इसे अधूरा मान रहे हैं। इसके पीछे कारण ये है कि अभी जिले के सेटअप के हिसाब से व्यवस्था नहीं है। वहीं आजादी के इतने सालों बाद भी यहां रेललाइन नहीं पहुंच पाई। इसका भी मलाल है।
मतदान जरूरी
गब्बर केसरवानी ने कहा कि पत्रिका का ये अभियान प्रेरणा दायक है। मतदान करना हर वर्ग के लिए जरूरी है। यहां अभी रेललाइन नहीं पहुंची है। रेल यात्रा के लिए हम रायगढ़ पर निर्भर हैं।
विकास ही हो मुद्दा
महंत बंशीधर का कहना था कि पांच साल में एक बार मतदान का अवसर मिलता है। हम अपना मत योग्य प्रत्याशी को दें, ताकि वे हमारा प्रतिनिधित्व करते हुए क्षेत्र का विकास करें।
विकास की गुंजाइश है
पुनीदास महंत का कहना था, विधानसभा क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में अब भी विकास की काफी गुंजाइश है। हम योग्य प्रत्याशी को अपना मत दें। ताकि, वे क्षेत्र का जरूरत के मुताबिक विकास करें।
प्रलोभन में आने से बचें
प्यारे लाल गुप्ता कहना था, मतदान किसी प्रलोभन में आकर नहीं करना चाहिए। यदि प्रलोभन करना है कि क्षेत्र के विकास का करें। इससे पूरे क्षेत्र के साथ आने वाली पीढ़ी का भी भला होगा।
Published on:
15 Nov 2023 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
