Patrika Janadesh Yatra : लोकतंत्र के महायज्ञ में 17 नवंबर को मतदान की आहुति डालने छत्तीसगढ़ की जनता तैयार है।
रायगढ़। Patrika Janadesh Yatra : लोकतंत्र के महायज्ञ में 17 नवंबर को मतदान की आहुति डालने छत्तीसगढ़ की जनता तैयार है। इस चुनावी समर में लोग कैसे प्रत्याशियों को अपना नेता चुनना चाहेंगे, ये जानने पत्रिका की जनादेश यात्रा मंगलवार को तीन जिलों की चार विधानसभा सीटों सारंगढ़, चंद्रपुर, रायगढ़ और खरसिया में पहुंची। 105 किलोमीटर की इस यात्रा में हमने चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक हवा के रूख को भांपने की कोशिश की। लोग भी हमसे जुड़े।
पत्रिका के मंच पर बेबाकी से अपनी बात रखी। कैसे प्रत्याशी को वे अपना नेता चुनना पसंद करेंगे? पत्रिका के इस सवाल पर जागरूक मतदाताओं का कहना था, थोथे दावे करने वालों की बजाए बात के पक्के व्यक्ति को अपने क्षेत्र का प्रतिनिधि चुनेंगे।
वोट विकास को देंगे क्योंकि तीनों विधानसभा के ज्यादातर इलाके डेवलपमेंट के मामले में पिछड़े हुए हैं।
पहले भी नेताओं ने खूब वादे किए। सुविधाओं के सब्ज बाग दिखाए। लेकिन, सत्ता में आने के बाद उनकी प्राथमिकताएं बदल गईं। अब समर्थन उसी को देंगे जो हमारी प्राथमिकताओं का ख्याल रखेगा।
पत्रिका ने इस दौरान लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। मतदाताओं का कहना था कि पांच साल में एक बार मतदान का अवसर आता है। इसे वे बिलकुल भी जाया नहीं करेंगे। खुद तो मतदान करेंगे ही, आसपास के लोगों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करेंगे।