
पीडीएस का चावल हो रहा है रोटेट, 6 क्विंटल चावल जब्त
रायगढ़। CG News : पीडीएस का चावल हितग्राहियों से क्रय कर परिवहन कर रहे तीन लोगों को खाद्य विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा है। इस घटना के बाद अब पीडीएस के माध्यम से हितग्राहियों को मिलने वाला उक्त चावल बाजार से घुमकर मिलरों के माध्यम से वापस एफसीआई में जमा करने की बात सामने आ रही है।
वैसे तो देखा जाए तो पिछले लंबे समय से पीडीएस का चावल हितग्राहियों से क्रय करने की शिकायत मिल रही थी। कुछ समय पूर्व जूटमिल क्षेत्र में एक अॅाटो को पकड़ा गया था और दो दिन पूर्व चक्रधर नगर अंबेडकर कालोनी में एक ऑटो में तीन लोगों अनिल कोसले, सनी निषाद, हिमांशु निराला को 6 क्विंटल सरकारी चावल के साथ पकड़ा गया है।
जानकार बता रहे हैं कि रायगढ़ व सारंगढ़ जिले में इस तरह से कार्य करने वाले गिरोह सक्रिय हैं जो कि राशन दुकान व हितग्राहियों से पीडीएस की चावल क्रय कर उसे अधिक दर पर मिलरों को वापस विक्रय कर रहे हैं। हालांकि दोनाें ही घटना में यह बात प्रमाणित नहीं हुई है, लेकिन इस प्रकार के कार्य करने वाले गिरोह के कार्यप्रणाली को देखकर इस संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। इस कार्य को करने वाले लोगो का अलग-अलग गिरोह है जो कि क्षेत्र के हिसाब से दुकानों के आस-पास वितरण वाले दिनों में सक्रिय रहते हैं। जैसे ही हितग्राही खाद्यान्न का उठाव करते हैं उनसे संपर्क कर लिया जाता है।
Published on:
10 Oct 2023 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
