
रायगढ़. जिले के नगर पंचायतों में रहने वाले लोग भी अब जहां मर्जी होगी वहां की दुकान से राशन ले सकेंगे। इसके लिए खाद्य विभाग अब जिले के नगर पंचायतों में भी कोर पीडीएस योजना के तहत मेरी मर्जी योजना शुरू करने वाली है। इसके लिए शासन ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के परिपालन में सभी एएफओ व फूड इंस्पेक्टरों को तैयारी करने का निर्देश भी जारी किया जा चुका है।
जिले में कोर पीडीएस योजना सबसे पहले नगर निगम रायगढ़ में शुरू की गई। वहीं इसके बाद नगर पालिका खरसिया व सारंगढ़ में शुरू की गई। अब खाद्य विभाग के द्वारा कोर पीडीएस योजना नगर पंचायतों में भी शुरू करने वाली है। इसका निर्देश शासन ने जारी कर दिया है। जिले में सात नगर पंचायत हैं, इन सातों नगर पंचायतों में यह योजना शुरू किया जाना है। योजना शुरू किए जाने से पहले प्रारंभिक सुविधाओं की जानकारी जुटाई जा रही है।
Read More : शर्मनाक : आग से 70 प्रतिशत झुलसी महिला पहुंची बरमकेला थाने तो पुलिस ने विभागीय गाड़ी देने में की आनाकानी!
उल्लेखनीय है कि कोर पीडीएस योजना के तहत टेबलेट के माध्यम से ऑन लाइन राशन वितरण किया जाता है। ऐसे में प्रारंभिक तौर पर संबंधित नगर पंचायत क्षेत्र में राशन दुकानों में नेट कनेक्टिविटी की जांच की जाएगी। इसमें यह जानकारी जुटाया जाना है कि संबंधित राशन दुकानों में नेट को लेकर किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही है। वहीं जिन स्थानों पर दुकानें हैं उन स्थानों पर नेट कनेक्टिविटी आसानी हो रही है कि नहीं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि यदि जो कंपनी कोर पीडीएस योजना के तहत जिन स्थानों की दुकानों में काफी प्रयास के बाद भी नेट की सुविधा नहीं उपलब्ध नहीं हो पाएगी, उन दुकानों का स्थान परिवर्तन भी करवाया जा सकता है।
बदले जा सकते हैं जीपीआरएस कंपनी
नगर पंचायतों में यह योजना हर साल में शुरू किया जाना है। इसका स्पष्ट निर्देश है। वहीं इस निर्देश में यह कहा गया है कि मौजूदा समय में नगर निगम व नगर पालिकाओं में जीपीआरएस कनेक्टिविटी के लिए एक कंपनी सेवा दे रही है। इस कंपनी की नेट कनेक्टिविटी यदि किसी कारण वश सेवा संबंधित क्षेत्रों में नहीं मिल पाती है तो दूसरे कंपनी की सेवा ली जा सकती है।
दिया गया निर्देश
उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद कोर पीडीएस योजना लागू करने के लिए जिला खाद्य अधिकारी ने मातहत अधिकारियों को इसका निर्देश दिया है। इसमें संबंधित क्षेत्रों के हितग्राहियों के आधार सिडिंग करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा बायोमैट्रिक उपकरण की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
नगर पंचायत में राशन कार्ड हितग्राहियों की संख्या
धरमजयगढ़ -३०२६
घरघोड़ा - १२९१
किरोड़ीमल नगर -११७५
सरिया- १४७०
पुसौर -१३०३
बरमकेला-१०५९
लैलूंगा- १६८७
Published on:
12 Apr 2018 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
