
रायगढ़. शहर के ढिमरापुर दीनदयाल कॉलोनी में चार दिन पहले हुई मारपीट मामले में एक तरफ जहां युवती ने एक के बाद एक दो शिकायत थाने में कर चुकी है। वहीं बचाव को लेकर दूसरे पक्ष से करीब आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने सोमवार को संबंधित युवती व उसके परिवार के व्यवहार को लेकर सवाल खड़ा करते हुए एसपी से मुलाकात की।
ज्ञापन के जरिए दूसरे पक्ष ने यह आरोप लगाया है कि युवती व उसके परिजनों के साथ मुहल्ले में ऐसा एक भी घर नहीं है, जिनसे इसका विवाद ना हुआ हो। विवाद के बाद ये तुरंत थाने पहुंच जाती है। वहीं शिकायत वापस लेेने के एवज में मोटी रकम वसूलती है। एसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
Read More : प्यार में पागल दो लड़कियां भागी एक ही बॉयफ्रेंड के साथ, उत्कल एक्सप्रेस पर जाकर खत्म हुई ये कहानी
दो मई को शहर के ढिमरापुर दीनदयाल कॉलोनी में एक युवती ने मुहल्ले के ही पिता व पुत्र पर खुद के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने पहुंची थी। दो दिन बाद रात के समय धमकी देने की शिकायत लेकर रो-रो कर पहले एसपी आफिस फिर कोतवाली पहुंची। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। युवती ने जिस पिता व पुत्र पर मारपीट का अरारेप लगाया है। उनके परिजन व मुहल्लेवासी महिलाओं का एक जत्था सोमवार को एसपी आफिस पहुंचा। वहीं एसपी दीपक झा को ज्ञापन देकर युवती व उसके परिजनों के रवैये की जानकारी दी है। ज्ञापन में इस बात का जिक्र किया गया है कि सबसे पहले बच्चों के विवाद में युवती ने जंग बहादूर ठाकुर के साथ गाली-गलौज कर पत्थर से सिर पर वार किया। उसके बाद अपने कपड़े फाड़कर थाने पहुंच गई।
दूसरे पक्ष ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि युवती व उसकी मां, अपने-अपने पति के खिलाफ थाने में झूठी शिकायत कर उन्हें अंदर करवा चुकी है। इनलोगों के साथ मुहल्ले के कई लोगों के साथ विवाद हो चुका है। जहां यह छोटी-छोटी बातों पर थाने पहुंच कर पहले उल्टा-सीधा शिकायत करती है। वहीं शिकायत वापस लेने के एवज मेंं एक मोटी रकम की डिमांड करती है। युवती व उसके परिजनों की गली में ऐसा कोई घर नहीं है। जिससे इनका विवाद नहंीं हुआ है।
भयभीत है पूरा परिवार
शिकायत करने पहुंची पीडि़त परिवार की महिलाओं की माने तो युवती व उसके परिजनों द्वारा आए दिन विवाद को लेकर पूरा परिवार डरा हुआ है। पीडि़त परिवार ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Published on:
08 May 2018 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
