
रायगढ़ के कोंड़ातराई में सभा को करेंगे संबोधित
रायगढ़। pm modi In Chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। यहां रायगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही करोंड़ों के विकासकार्यों की सौगात देंगे। इसे लेकर तैयारी पुरी हो चुकी है। कोंड़ातराई में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए तगड़े इंतजाम किए हैं। वहीं पीएम मोदी इस दौरान वे चार रेल लाइन परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करने जा रहे हैं। वहीं प्रदेश में नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास भी करेंगे। (pm modi) एक लाख सिकलसेल मरीजों को कार्ड का वितरण भी होगा। कार्यक्रम के लिए तीन विशालकाय डोम बन रहे हैं। सबसे बड़ा डोम एक लाख वर्गफुट से भी बड़ा होगा।
जनसभा स्थल पर तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। देश और प्रदेश के कई वीवीआईपी 14 सितंबर को रायगढ़ में रहेंगे। (cg vidhansabha chunav) उससे दो दिन पहले ही केंद्र से कर्ई टीमें व्यवस्था देखने पहुंच गई है। मंगलवार को डीजीपी अशोक जुनेजा व मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पीएम देंगे सौगात
प्रदेश की चार रेल लाइनों पेंड्रारोड से अनूपपुर तीसरी लाइन, चांपा-जामगा तीसरी लाइन, तलाईपाली एमजीआर लाइन और खरसिया-धरमजयगढ़ रेल कॉरीडोर 122 किमी को देश को समर्पित करेंगे। रेल कॉरिडोर का पूरा रूट 122 किलोमीटर का है (cg assembly election) जिसमें मुख्य लाइन खरसिया से कारीछापर 44 किमी डबल लाइन, कारीछापर से धरमजयगढ़ 30 किमी सिंगल लाइन, स्पर लाइन 28 किमी सिंगल लाइन और फीडर रूट 20 किमी शामिल है। इन लाइनों के कारण प्रदेश का वो हिस्सा भी रेल कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है जो सालों से पिछड़ा हुआ है। तलाईपाली और खरसिया लाइन पर तो ट्रायल के बाद रैक लग रहे हैं। (cg BJP party) साथ ही खरसिया से धरमजयगढ़ रेल मार्ग में बनाये गए 9 स्टेशन का भी लोकार्पण हो सकता है।
नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास
स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रदेश को बड़ी सौगात मिलने वाली है। नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास पीएम के हाथों होगा। इसमें से एक 50 बिस्तर ब्लॉक रायगढ़ में भी बनेगा। (bjp party) क्रिटिकल केयर ब्लॉक एक अत्याधुनिक हॉस्पिटल होता है जिसमें किसी भी तरह के गंभीर बीमार मरीजों को एडमिट किया जाता है। आईसीयू से भी ज्यादा सेवाएं यहां होती हैं। इमरजेंसी सेवाओं के लिए इसे बनाया जा रहा है। (cg election 2023) प्रदेश में ऐसे नौ ब्लॉक बनेंगे। इसके अलावा एक लाख एक लाख सिकलसेल कार्ड का वितरण भी किया जाएगा।
Updated on:
14 Sept 2023 11:09 am
Published on:
14 Sept 2023 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
