29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़ में हादसा ! PM की सभा में जा रहे पुलिस बस व बाइक में हुई जबरदस्त टक्कर, 2 युवकों की दर्दनाक मौत…1 गंभीर

Raigarh Road Accident: पुलिसकर्मियों से भरी एक बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

2 min read
Google source verification
Police bus and bike going to PM's meeting collided

रायगढ़ में हादसा

रायगढ़। Accident in Raigarh: पुलिसकर्मियों से भरी एक बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है। यह घटना बीते बुधवार की रात नेशनल हाइवे 49 के पतरापाली गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी पीएम के प्रस्तावित सभा के लिए जा (Road Accident) रहे थे। इस बीच यह हादसा हुआ।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम रायगढ़ जिले से भी पुलिस जवानों को लेकर जा रही पुलिस बस रायगढ़-बिलासपुर नेशनल हाईवे-49 से होकर जा रही थी। यह बस खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली के पास करीब 6.30 बजे पहुंची थी। इसी बीच सक्ती की ओर आ रही तेज रफ्तार बाइक ग्राम सीजी-11 बीएफ 8549 के चालक बैजनाथ कंवर पिता गुमान कंवर (24 वर्ष) व उसमें सवार रवि यादव पिता पकलु यादव (44 वर्ष) तथा टीकाराम कश्यप निवासी हेड्सपुर थाना बालोद जिला (Accident in Raigarh) जांजगीर-चांपा निवासी तीनों ट्रेलर चालक थे, जो किसी काम से रायगढ़ आ रहे थे। इस दौरान युवकों ने एक स्कार्पियों को ओव्हर टेक करने लगे तभी पुलिस बस ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में लिया। इससे बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही तीनों बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े: रायपुर में 5 साल की मासूम से रेप, पड़ोसी लड़के ने सूनसान जगहे में लेकर किया दुष्कर्म, खून से लथपथ मिली बच्ची

बस में सवार पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना डायल 112 व पुलिस अधिकारियेां को दी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायलों को उपचार के लिए खरसिया अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने जांच उपरांत बाक चालक बैजनाथ कंवर को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ रेफर किया गया।

जब दोनों घायल रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने जांच किया तो रवि यादव को मृत घोषित कर दिया। जिससे उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया गया है। वहीं तीसरे घायल को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। उसका (Accident in Raigarh) उपचारी जारी है। वहीं गुरुवार को सुबह घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे। जहां चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़े: भिलाई में 55 वर्षीय महिला में थी 3 किडनी, चार सर्जरी के बाद भी पता नहीं चला, फिर डॉक्टरों ने किया यह कमाल

ट्रेलर चालक थे युवक

Accident in Raigarh: इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों युवक ट्रेलर चलाने का काम करते थे, लेकिन रायगढ़ में कुछ काम होने के कारण तीनों एक साथ घर से निकले थे। इस दौरान रायगढ़ पहुंचने से पहले ही बस की चपेट में आ गए, जिससे दो की मौत हो गई तो तीसरा युवक जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है।

स्कार्पियो को ओव्हर टेक कर आगे जाने के दौरान बस से बाइक सवार टकरा गए। जिससे दो की मौत हो गई तो तीसरे का उपचार जारी है। वहीं पूरे प्रकरण की जांच जारी है। - निमिषा पांडेय, एसडीओपी खरसिया

यह भी पढ़े: CG assembly election 2023: छत्तीसगढ़ में बघेल के अलावा इन सांसदों को मिलेगी टिकट, भाजपा में इन नामों पर हो रही चर्चा