16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब नहीं मिला परिजन, तो पुलिस ने मृत युवक का किया अंतिम संस्कार

- 15 दिसंबर की दोपहर बरघाट सोनी ढाबा के पास धरमजयगढ़ की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी-12 एल 2017 के चालक ने मार दिया था ठोकर

2 min read
Google source verification
दुर्घटना में मृत युवक की नहीं हो सकी पहचान तो पुलिस ने किया कफन-दफन

रायगढ़. बरघाट सोनी ढाबा के पास धरमजयगढ़ की ओर से आ रही ट्रेलर ने एक युवक की जान ले ली थी। मृतक की शिनाख्ती नहीं होने पर पुलिस ने कफन-दफन कर दिया। घटना में ट्रेलर का पहिया युवक के पेट पर चढ़ गया था, जिससे उक्त युवक की मौके पर ही मौत हो गईथी। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस द्वारा आसपास के गांव में मुनादी भी करवाई गई थी, ताकि मृतक के परिजन मिल जाए और उसका अंतिम संस्कार उसके परिजन ही करें। लेकिन मृतक के परिजन नहीं मिले और शव भी खराब हो रहा था, ऐसे में पुलिस ने विधि-विधान से अज्ञात मृतक का कफन-दफन कर दिया है।

Read More : VIDEO - समरसता एक्सप्रेस के रफ्तार पकड़ते ही टूटा ओएसई तार, मची अफरा-तफरी, बड़ी दुर्घटना टली, पढि़ए खबर...

ज्ञात हो कि 15 दिसंबर की दोपहर बरघाट सोनी ढाबा के पास धरमजयगढ़ की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी-12 एल 2017 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पैदल चल रहे युवक को ठोकर मार दिया था। जिससे वह सड़क पर गिर गया। युवक के गिरने के बाद ही ट्रेलर का पीछे पहिया उसकी पेट पर चढ़ गया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रेलर चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम करते हुए आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।

मुनादी के बाद भी नहीं हुई शिनाख्ती
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक अज्ञात है। वह कहां का रहने वाला है कहां से आ रहा था, इसकी जानकारी क्षेत्र के लोगों को भी नहीं है। ऐसे में उसकी शिनाख्ती के लिए आसपास के गांवों में मुनादी भी करवाई गई थी, ताकि उसके परिजन उसका अंतिम संस्कार कर सके। वहीं शव को घरघोड़ा अस्पताल के मरच्यूरी में रखा गया था। घटना के दो दिन तक दिन-रात पुलिस द्वारा खोजने के बाद भी मृतक के परिजन नहीं मिले। ऐसे में शव के खराब होने की स्थिति में पुलिस ने 17 दिसंबर की दोपहर मृतक के शव को शासकीय भूमि में दफन कर दिया है।

पुलिस ने बतायी दफन करने की वजह
पुलिस ने बताया कि हिन्दू सभ्यता में मृतक के शव को जलाया जाता है। लेकिन हमारे द्वारा उसे दफन किया गया है। ताकि जब मृतक के परिजन मिले तो आखिरी बार उसका दर्शन कर सकें। वहीं उसके कपड़े को भी सुरक्षित रखा गया है, जिससे उसकी शिनाख्ती में कोई कसर न छूटे। वहीं पुलिस के पास मृतक की तस्वीर भी है जोकि हादसे के बाद ली गई थी।