
एक आरक्षक के सिर पर पटका लोहे का बैंच, हालत गंभीर
रायगढ़. चौकी में रेडियो मैसेज छोड़कर थाने जा रहे दो आरक्षकों को दर्जनभर शराबियों ने बुरी तरह पीट दिया। वहीं शराबियों की भीड़ ने एक आरक्षक के सिर पर चखना दुकान में रखे लोहे के बैंच को पटक दिया। जिससे आरक्षक की सिर में गंभीर रूप से चोट आई है।
वहीं उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने दर्जनर से अधिक आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। घटना खरसिया चौकी क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाने में पदस्थ आरक्षक मुकेश कश्यप बैच नंबर ११३० को १० जून की शाम वायरलेस पर वीआईपी ड्यूटी का मैसेज आया। ऐसे में वह खरसिया थाने के ही एक आरक्षक भगवती प्रसाद लक्ष्मे बैच क्रमांक ४१८ के साथ रेडियो मैसेज छोडऩे खरसिया चौकी आए।
मैसेज छोडऩे के बाद दोनों वापस खरसिया थाने जा रहे थे। तभी रात्रि ७.३० बजे रास्ते में दोनों आरक्षकों को किसी ने बताया कि मंगलबाजार शराब दुकान के पास चखना दुकान में झगड़ा हो रहा है। ऐसे में दोनों आरक्षक मौके पर पहुंच गए। इसके बाद झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपीगण शराब के नशे में थे और दोनों आरक्षकों को तुम कौने होते हो बीच में बोलने वाले कह कर इनके साथ ही धक्का-मुक्की करने लगे।
बल बुलाया तो हुई पिटाई
मामला बिगड़ता देख आरक्षक मुकेश कश्यप ने थाने फोन कर पुलिस बल बुलाया। जोकि शराबियों को नागवार गुजरा कि तुम पुलिस को बुला रहे को कह कर आरोपियों ने दोनों आरक्षकों को पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते शराबियों की भीड़ दोनों आरक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगी। इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने आरक्षक मुकेश कश्यप के सिर पर लोहे के बैंक को उठा कर पटक दिया। जिससे आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों का इलाज खरसिया अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने करीब दर्जनभर लोगों के खिलाफ धारा १४७, १४८, १४९, ३०७, २९४, ५०६, ३२३ के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
सिविल में थे इसलिए हुई पिटाई
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरक्षक सिविल ड्रेस में थे। ऐसे में शराबियों को पता ही नहीं था कि जिसकी पिटाई वे कर रहे हैं, वे पुलिस वाले हैं। ऐसे में शराबियों की भीड़ ने उन्हें आम समझ कर बुरी तरह पीट दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने ०६ लोगों को हिरासत में ले लिया है।
वहीं अन्य लोगों की धरपकड़ की जा रही है। वहीं आरोपियों के नाम बताने के संबंध में खरसिया थाना प्रभारी सीएम मालाकार ने बताया कि आरोपियों का नाम अभी उजागर नहीं करेंगे। क्योंकि नाम उजागर होने पर वे फरार हो जाएंगे, जिन्हें पकडऩे में पुलिस को काफी परेशानी होगी। इसलिए आरोपियों को पकडऩे के बाद उनके नाम का खुलासा करेंगे।
-वीआईपी ड्यूटी का रेडियो मैसेजे छोड़कर थाने जा रहे दो आरक्षकों के साथ मंगलबाजार शराब दुकान स्थित चखना दुकान के पास दर्जनभर लोगों ने मारपीट की है। यह घटना तब घटी जब आरक्षक चखना दुकान में झगड़ा कर रहे लोगों को समझाइश देने पहुंचे थे। इस घटना में आरक्षक मुकेश के सिर पर गंभीर रूप से चोट आई है। वहीं इस मामले में संलिप्त ०६ आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
-सीएम मालाकार, खरसिया चौकी प्रभारी
Published on:
11 Jun 2018 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
