13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव तैयारी की तेज हुई आंच, कोई मांग रहा मुफ्त में स्कूटी तो कोई सिर पर गोदवा रहा प्रत्याशी के नाम का टैटू

- खासकर छोटे दलों की ओर से मुद्दों का लॉलीपॉप और प्रत्याशी के प्रचार के लिए अनोखे तरीके अपनाए जा रहे हैं.

3 min read
Google source verification
विधानसभा चुनाव तैयारी की तेज हुई आंच, कोई मांग रहा मुफ्त में स्कूटी तो कोई सिर पर गोदवा रहा प्रत्याशी के नाम का टैटू

विधानसभा चुनाव तैयारी की तेज हुई आंच, कोई मांग रहा मुफ्त में स्कूटी तो कोई सिर पर गोदवा रहा प्रत्याशी के नाम का टैटू

विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मियां तेज हो गई है. एक और जहां बड़े दल संगठन और कार्यकर्ता के बीच तैयारियों को लेकर भिड़े हुए हैं वहीं दूसरी ओर छोटे दलों ने ग्राउंड लेवल पर शोर मचाना शुरू कर दिया है. खासकर छोटे दलों की ओर से मुद्दों का लॉलीपॉप और प्रत्याशी के प्रचार के लिए अनोखे तरीके अपनाए जा रहे हैं.

ऐसा ही एक मुद्दा धरमजयगढ़ से जोगी कांग्रेस की ओर से उठाया गया है जिसमें 18 वर्ष से उपर क्यों युवाओं के लिए सरकार से मुफ्त में स्कूटी की मांग की जा रही है वही चावल के साथ मुफ्त में गेहूं भी मांगा जा रहा है. बकायदा ऐसे ही लगभग डेढ़ दर्जन मांगों की फेहरिस्त को लेकर के पूरे विधानसभा क्षेत्र में 40 दिन तक की पदयात्रा करने की तैयारी की जा रही है इस पद यात्रा का नेतृत्व संत राम राठिया के द्वारा किया जाएगा.

Read More : Video- उज्ज्वला कनेक्शन वापस मांगने पर भड़की महिलाएं, कहा हम आग जलाना भी जानती हैं और आग लगाना भी

ऐसे ही रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने घोषित विधानसभा प्रत्याशी के पक्ष में अपने सिर पर ही उसके नाम का टैटू बनवा लिया है. इतना ही नहीं उस टैटू के साथ पूरे प्रचार में वह लोग साथ चल रहे हैं. इसकी एक और मांगी तब देखने को मिली जब जनता कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी विभाश सिंह ठाकुर की ओर से रविवार को एक विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया इस कांवर यात्रा के दौरान पूर्व भाजयुमो के सदस्य ने विभा सिंह का तिलक अपनी हथेली काटकर अपने खून से किया.

इस घटना ने शहर में इसकी चर्चा को आम से खास बना दिया है. अब यदि धरमजयगढ़ विधानसभा में जोगी कांग्रेस की ओर से उठा ले गए एक कान में लॉलीपॉप मुद्दे की बात की जाए तो उसमें यह मांग की जा रही है कि सभी महिलाओं को रसोई के लिए कुकर तथा किचन की सामग्री निशुल्क दिया जाए. इसके अलावे सभी बुजुर्ग व महिला पुरुष को जो पंचायत के माध्यम से पेंशन दिया जाता है उसे बैंक खाते की बजाय नगद देने की मांग की जा रही है.

इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि बैंक का चक्कर लगाने में यह बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं असमर्थ होते हैं और जितनी दूर चक्कर लगाते हैं जितना पैसा इन का खर्च होता है उतना पेंशन भी नहीं मिल पाता है. यह विधानसभा चुनाव जीतने की ललक ही है कि जिले में पहले से ही सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग कई वर्षों से की जा रही है इसके लिए लगातार आंदोलन धरना प्रदर्शन सब कुछ हो रहा है इसके बाद भी अब धरमजयगढ़ को जिला बनाने की मांग उठाई जा रही है.

मांगों की फेहरिस्त में जो सबसे खास बात सामने आई है वह यह है कि जोगी कांग्रेस की ओर से सरकार से यह मांग की जा रही है कि जमीन के नीचे स्थित खनिज का मालिकाना हक संबंधित भू-स्वामी को दिया जाए विदित हो कि धरमजयगढ़ ही नहीं पूरा रायगढ़ जिला खनिज बाहुली जिला है यहां कई प्रकार के खनिजों की भरमार है खास करके Koyla की मात्रा सबसे ज्यादा है. जिले के ही तमनार ब्लाक के गारे गांव में साल 2012 से ग्रामीण जिसकी भूमि उसका हक का मांग बुलंद करते आ रहे हैं, लगातार कोयला सत्याग्रह किया जा रहा है ऐसे में जोगी कांग्रेस का यह दाव कहीं ना कहीं सरकार पर भारी पड़ सकता है.