3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़ बीईओ ने डीईओ को लिखा पत्र, क्या लिखा बीईओ ने जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, पढि़ए पूरी खबर…

जारी किए गए विभागीय पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया कि जामगांव, संबलपुरी व भगोरा में हाथियों का उत्पात हाल के दिनों मे बढ़ा है।

2 min read
Google source verification
रायगढ़ बीईओ ने डीईओ को लिखा पत्र, क्या लिखा बीईओ ने जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, पढि़ए पूरी खबर...

रायगढ़. हाथी प्रभावित क्षेत्र जामगांव, भगोरा व संबलपुरी संकुल के छात्र-छात्राएं, गजराज के बढ़ते उत्पात के बीच असुरक्षित हैं। जिसका हवाला देते हुए रायगढ़ बीईओ ने डीईओ से पत्राचार किया है। वहीं 4.30 की बजाए 4 बजे उक्त क्षेत्र के स्कूलों की छुट्टी करने की अनुशंसा की है। वहीं डीईओ का कहना है कि इसका फैसला, जिला स्तर पर संभव नहीं है। शासन को इससे अवगत कराया जाएगा। उनके दिशा-निर्देश मिलने के बाद भी स्कूलों के तय समय में बदलाव किया जाएगा।

Read More : किसानों के चेहरे खिले, पांच साल बाद किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचा ये फसल, पढि़ए खबर...
विदित हो कि जामगांव सर्किल के अड़बहाल प्रायमरी व माध्यमिक स्कूल में लगातार दो दिनों तक हाथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। जिसमें मिड डे मील का राशन खाने के साथ ही चैनल गेट व किचन में लगे लकड़ी के दरवाजे को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। उसके बाद बीईओ ने इस बात की अनुशंसा करते हुए डीईओ से पत्राचार किया है।

14 दिसंबर को बीईओ की ओर से जारी किए गए विभागीय पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया कि जामगांव, संबलपुरी व भगोरा में हाथियों का उत्पात हाल के दिनों मे बढ़ा है। स्कूल के चैनल गेट के साथ किचन के दरवाजा को तोड़ कर हाथी द्वारा राशन को खा गया है। हाथियों केे बढ़ते उत्पात की बीच छात्र-छात्राओं की सुरक्षा भी एक बड़ा सवाल है। ऐसे में, शासन द्वारा स्कूलों के तय समय सुबह 9.30 से 4.30 के बीच कुछ बदलाव की दरकार है। बीईओ ने इसके लिए छुट्टी के समय में आधा घंटा बदलाव की अनुशंसा की है। जिसके तहत शाम 4.30 की बजाए 4 बजे छुट्टी की मांग की गई है।

इस पर शासन से मांगेंगे मार्गदर्शन
बीईओ के पत्र पर डीईओ का कहना है कि उनके संज्ञान में फिलहाल ऐसा कोई पत्र नहीं आया है। अगर इस संबध में कोई पत्र आता भी है तो इसमें जिला स्तर पर स्कूलों के समय परिवर्तन का कोई प्रावधान नहीं है। बीईओ के पत्र का हवाला देते हुए शासन से मार्ग-दर्शन मांगा जाएगा। उनके द्वारा अगर समय में बदलाव किया गया तो उसका पालन, हाथी प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों में किया जाएगा।

पालक व गुरुजी ने की थी मांग
जामगांव व उसके आसपास के क्षेत्रों में हाथियों की मौजूदगी के बीच गुरुजी के साथ वो पालक भी परेशान है। जिनके बच्चे उक्त स्कूलों में पढ़ते हैं। यहीं वजह है कि उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को लेकर गुरुजी से संपर्क किया। गुरुजी ने पालकों की इस समस्या से विभागीय अधिकारी को अवगत करा, स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है।

दोपहर बाद बढ़ता है हाथियों का उत्पात
बीईओ द्वारा स्कूलों के समय में आधा घंटा कटौती की अनुशंसा वाले पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि दोपहर 3 बजे के बाद उक्त क्षेत्र में हाथियों का उत्पात बढ़ जाता है। जबकि शाम 4.30 बजे तक स्कूल संचालित होते है और उसके बाद बच्चे, अपने घर जाते हैं। जिससे उनके असुरक्षित होने का भय बना रहता है।