Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के लॉज में मिली दिल्ली के युवक की लाश, 2 दिन बाद कमरे से आने लगा बदबू फिर… सनसनी

Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित एक लॉज के कमरे में युवक की फांसी पर लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि 2 दिन में डेडबाॅडी सड़ गई थी।

2 min read
Google source verification
Crime News

Raigarh Crime News: रायगढ़ जिले के शांति लॉज में एक युवक की फांसी पर लटकती सड़ी-गली लाश मिली है। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के न्यू उस्मानपुर-गरही निवासी बिशंभर सिंह पिता कैलाश प्रसाद सिंह (35 वर्ष) विगत 28 सिंतबर को रायगढ़ के सुभाष चौक स्थित शांति लॉज में रहने के लिए आया था। लॉज संचालक द्वारा कागजी कार्रवाई करते हुए उसे कमरा नंबर 211 को दिया था। वहीं वह उसमें रह रहा था। उक्त युवक 29 सितंबर को कहीं गया और शाम को फिर अपने कमरे में आ गया। उसके बाद से न तो उसका कमरा खुला और न ही युवक आते-जाते दिखा। बुधवार की सुबह करीब 11 बजे सफाई कर्मचारी जब कमरे की तरफ गए तो कमरे के अंदर से हल्का पानी निकल रहा था और काफी स्मैल आ रहा था।

ऐसे में इसकी सूचना लॉज संचालक को दी गई। जब लॉज संचालक वहां पहुंच कर देखा तो अनहोनी की आशंका को देखते हुए तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं कमरे को खोलवाया तो युवक का शव फांसी पर लटका हुआ था और तीन दिन पुराना होने के कारण शव सड़ गया था और उसमें काफी स्मैल आ (Raigarh Crime News) गया था। पुलिस ने लॉज संचालक से उसकी जानकारी लेकर परिजनों को सूचना देते हुए शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया है।

यह भी पढ़े: CG Crime News: पति ने कहा – मेरे साथ घर चलो… पत्नी ने किया मना तो उठाया ये खौफनाक कदम, 9 लोग पहुंचे अस्पताल

देर शाम तक नहीं पहुंचे थे परिजन

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि बुधवार देर रात तक परिजनों के रायगढ़ पहुंचने की संभावना है, जिससे उनके आने पर पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि उक्त युवक किस काम से रायगढ़ आया था और फांसी लगाकर खुदकुशी किया है। साथ ही फिलहाल पुलिस मृतक के मोबाइल व अन्य दस्तावेज को अपने कब्जे में ले लिया है।

Raigarh Crime News: 2 दिन में सड़ गई थी लाश

बताया जा रहा है कि 2 दिन में डेडबाॅडी सड़ गई थी। काफी दुर्गंध फैल रही थी। बताया जा रहा है कि दिल्ली से आया हूं बताकर कमरा लिया था। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो वहां सुसाइड नोट नहीं मिला। ऐसे में उसके फांसी लगाने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

उक्त युवक किस कारण से रायगढ़ आया था। इसका खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। साथ ही मोबाइल को जब्त किया गया है, उसकी जांच की जाएगी।