Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लगातार हाथियों का आतंक जारी है। लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे इन हाथियों के कारण किसान दहशत में हैं। बता दें कि जुनवानी सर्किल में इस समय छह हाथियों का दल सक्रिय रूप से विचरण कर रहा है।
बीते कुछ दिनों में इन हाथियों ने कम से कम छह किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि दो हाथी अब किसानों के घर की बाड़ी तक पहुंच रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।