29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

Raigarh News: साइकिल चलाने को लेकर महिलाओं के बीच विवाद, जमकर चले लात-घूंसे… कपड़े फाड़े, बाल खींचे, देखें VIDEO

Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में साइकिल चलाने और हल्ला करने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। इस बीच जिले में सिटी ग्रीन कॉलोनी में महिलाओं के बीच जमकर लात-घूसे चले।

Google source verification

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में साइकिल चलाने और हल्ला करने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। इस बीच जिले में सिटी ग्रीन कॉलोनी में महिलाओं के बीच जमकर लात-घूसे चले। बता दें कि घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। यह पूरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रीन सिटी कॉलोनी में रहने वाली जयश्री खेस ने बताया कि मंगलवार को उसकी बेटी शनाया जस्मीन खेस और उसकी दोस्त समृद्धि मठानी काॅलोनी में रहने वाले जगदीश गवेल के घर के पास साइकिल चला रहे थे। तभी जगदीश गवेल की बेटी गाली-गलौज कर उन्हें उस तरफ साइकिल चलाने से मना करने लगी। इसके बाद दोनों फिर से वहीं साइकिल चला रहे थे, तो जगदीश गवेल और उसकी बेटी दिव्या उनके पास पहुंचे।

हल्ला कर रहे हो कहकर जगदीश गवेल ने शनाया के बाल को पकड़कर धक्का मार दिया और उसकी साइकिल को रख लिया। यह बात परिजनों तक पहुंची जिससे यह पूरी घटना हुई। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।