9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raigarh News: छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही महिलाओं से भरी पिकअप पलटी, 20 घायल, 5 की हालत गंभीर

Accident in Raigarh: छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही महिलाओं से भरी पिकअप घरघोड़ा के अमलीडीह के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना से पिकअप सवार महिलाओं के बीच चीख-पूकार मची।

2 min read
Google source verification

Chhattisgarh News: छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही महिलाओं से भरी पिकअप घरघोड़ा के अमलीडीह के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना से पिकअप सवार महिलाओं के बीच चीख-पूकार मची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को घरघोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद 5 गंभीर से घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े: नहीं ले सके 7 फेरे तो.. प्रेमी जोड़े ने लगा ली फांसी, एक ही फंदे में लटका मिला दोनों का शव

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को घरघोड़ा के बहिरकेला गांव से तमनार के जांजगीर गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 30 महिलाएं पिकअप में सवार होकर जा रही थी। इस बीच दोपहर करीब 2.30 बजे अमलीडीह के समीप पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैसे तो बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार सभी को चोट आई, लेकिन करीब 20 महिलाओं को उपचार के लिए घरघोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां 5 महिलाओं को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हालांकि सबकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। शेष 15 महिलाओं का उपचार सीएचसी घरघोड़ा में चल रहा है। पिकअप चालक घटना के बाद फरार हो गया है।

नहीं होती है जांच

अधिकांश तौर पर देखा जाता है कि पिकअप में ग्रामीण क्षेत्र से काफी अधिक संया में लोगों को लेकर परिवहन किया जाता है। क्षमता से अधिक लोगों को ले जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार होती है, लेकिन ऐसे वाहन चालकों पर परिवहन विभाग कोई कार्रवाई नहीं करती है।

ली गई जानकारी

घटना की सूचना मिलने के बाद घरघोड़ा एसडीएम रमेश मोर घरघोड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। घायलों व उनके परिजनों से चर्चा कर बेहतर उपचार कराने के लिए अस्प्ताल प्रबंधन को निर्देश दिया।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर कभी भी हो सकती है मुठभेड़, बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी