11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raigarh Road Accident: तेज रफ्तार का कहर…बाइक सवार व खड़ी ट्रेलर में हुई जबरदस्त टक्कर, एक की मौत

Raigarh Road Accident: बीती रात संबलपुरी के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रेलर से प्लांट जा रहे कर्मचारी की बाइक टकरा गई। इससे गंभीर चोट लगने के कारण मौके एक युवक की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
accident2.jpg

CG Road Accident: रायगढ़ में बीती रात संबलपुरी के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रेलर से प्लांट जा रहे कर्मचारी की बाइक टकरा गई। इससे गंभीर चोट लगने के कारण मौके एक युवक की मौत हो गई।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली निवासी तोषराम यादव पिता रामकुमार यादव (24 वर्ष) साकंबरी प्लांट में ठेकेदार के तहत काम करता था। शनिवार को नाइट शिफ्ट में ड्यूटी होने के कारण रात करीब 8 बजे अपनी बाइक क्रमांक सीजी-13 एजे 5853 से प्लांट जा रहा था। रायगढ़-हमीरपुर मार्ग के संबलपुरी गांव के पास ट्रेलर क्रमांक सीजी-13 एलए 2506 का ब्रेक डाउन होने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी। रात करीब 8.30 बजे के आसपास तोषराम यादव तेज गति से बाइक चलाते हुए जाते समय मार्ग में अंधेरा होने के कारण उसे खड़ी ट्रेलर नहीं देख सका और पीछे से टकरा गया। यह हादसा इतना जोरदार था कि ट्रेलर के बाड़ी से सिर टकराने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े: खाद्य विभाग में दो अरब सोलह करोड़ का घोटाला, साल दर साल ऐसे हुआ बंदरबांट, बदले 5 संचालक

घटना को देख राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना चक्रधरनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को तत्काल जिला अस्पताल भेजा और उसके पास रखे मोबाइल व आई कार्ड से उसके परिजनों को सूचना दी। रविवार को परिजनों के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

लापरवाही उजागर

चक्रधर नगर पुलिस का कहना है कि रायगढ़-संबलपुरी मार्ग में लाइट नहीं होने के कारण अंधेरा हो जाता है। इस मार्ग से दिन हो या रात भारी वाहनों के साथ-साथ प्लांटकर्मियों का भी आना-जाना लगा रहता है। बीती रात खराब ट्रेलर की न तो लाइट जल रही थी और न ही उसमें रेडियम पट्टी लगी थी। बाइक चालक भी बगैर हेलमेट के था। बाइक ट्रेलर में टकराने से उसका सिर ट्रेलर के बाड़ी से टकराने से सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े: Raipur News: सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा...छाया मातम