
Road accidents are continuously increasing in the district
Road Accident In Chhattisgarh: रायगढ़। अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे से बाइक में सवार दो युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दियागढ़ में रहने वाले रामदास सिदार पिता रामकुमार, उसत राम सिदार पिता केतला सिदार व सुखदेव सिदार पिता लिटीराम मंगलवार दोपहर प्लेटिना मोटर सायकिल लेकर राखड़ खरीदने झगरपुर गए थे। दुकान में सुखदेव को छोड़कर रामदास तथा (Road Accident News) सुखदेव राखड़ बोरी को बाइक से दियागढ़ में छोड़कर शाम 4 बजे झगरपुर पहुंचे। इसके बाद तीनों ग्रामीण खड़ी पहाड़ में आयोजित रथ मेला देखने के लिए मोटर सायकिल से रवाना हुए। रात करीब साढ़े 7 बजे झगरपुर से खड़ी पहाड़ के बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनको ठोक दिया। ऐसे में सड़क किनारे गिरने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई तो उसमें सवार तीनों ग्रामीण झाड़ियां की ओर गिर कर घायल हो गए।
Road Accident In Raigarh: कुछ देर बाद वहां से आवागमन करने वाले लोगों की नजर सड़क किनारे तीनों पर पड़ी। उन्होंने घायल अवस्था में देखा और पुलिस को सूचना दी। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों का जायजा लिया तो रामदास की मौत हो चुकी थी।
इस बीच तीनों को लैलूंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उपचार (CG Hindi News) शुरू किया, तब तक उसत राम की भी मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि सतत इलाज के बाद भी सुखदेव की हालत चिंताजनक है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
10 Aug 2023 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
