16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़ में हादसा! बेकाबू ट्रेलर दीवार को तोड़ते हुए घर में घुसी, परिवार का हुआ यह हाल…लोगों ने किया चक्काजाम

Raigarh Eoad Accident: तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर एक ग्रामीण के घर में जा घुसी। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। रफ्तार पर लगाम नहीं लगाए जाने पर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन की मंशा में है।

2 min read
Google source verification
raigarh_road_accident.jpg

CG Road Accident: तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर एक ग्रामीण के घर में जा घुसी। गनीमत रही कि इससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। रफ्तार पर लगाम नहीं लगाए जाने पर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन की मंशा में है।

जानकारी के अनुसार रायगढ़ से धरमजयगढ़ मार्ग पर आए दिन हादसा हो रहा है। बेलगाम रफ्तार की वजह से लगातार हो रहे हादसे में लोग घायल तो हो रहे हैं वहीं कई लोगों की जानें भी जा चुकी है। इसी कड़ी में बीते रविवार की रात भी एक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 13- 8500 का चालक वाहन को तेज रफ्तार से चलाते हुए जा रहा था। वह टेरम गांव के मोड़ के पास पहुंचा था कि इस समय वह वाहन से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन एक ग्रामीण के घर में जा घुसी।

यह भी पढ़े: Job Alert: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर! प्लेसमेंट कैम्प के जरिए इन पदों पर होगी बम्पर भर्ती, फटाफट ऐसे करें अप्लाई....

गनीमत रही कि हादसे से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ग्रामीण का घर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं जब हादसा हुआ तो जोर की आवाज आई। इससे आसपास के लोग भयभीत हो गए। वहीं अपने-अपने घर से निकलने लगे। साथ ही घटना से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर प्रदर्शन शुरू करते हुए नारेबाजी करने लगे। इस मामले की जानकारी जैसे ही घरघोड़ा पुलिस को लगी तो पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराया। बताया जा रहा है कि वाहन मालिक की ओर से ग्रामीण के मकान में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति दी गई। इसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं पुलिस ने आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रफ्तार नहीं हो रही कम

उल्लेखनीय है कि तीन माह पहले की स्थिति में उक्त मार्ग काफी जर्जर थी। इससे मार्ग पर आवागमन करना मुश्किल हो गया था। मौजूदा समय में सड़क की स्थिति काफी हद तक ठीक हो चुकी है। ऐसे में वाहन चालक आबादी क्षेत्र के पास भी बेलगाम रफ्तार से वाहन चला रहे हैं। इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।

यह भी पढ़े: Janjgir-champa News : तलवार लेकर अस्पताल पहुंचा देवर, भाभी पर हमला करते हुए बोला- आज तुझे जान से मार दूंगा...मचा हड़कंप