
रायगढ़. रेलवे जीएम अपने स्वागत से इतने गदगद हो गए कि कर्मा पार्टी के मांदर और झांझ की थाप पर भांगड़ा के ठुमके लगाने लगे। जीएम के इस नृत्य से जोश में आकर अन्य रेलवे के अधिकारियों ने भी नाचना आरंभ कर दिया। इस दृश्य को जिसने भी देखा वो देखता रह गया। दरअसल ये मामला झारा डीह स्टेशन का है जहां पर निरीक्षण के लिए पहुंचे रेलवे जीएम का जोरदार स्वागत रेलवे की ओर से किया गया ये वाकया उसी वक्त हुआ। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएमए सुनील कुमार सोईन एक दिवसीय निरीक्षण के लिए गुरुवार को स्पेशल ट्रेन से रायगढ़ पहुंचे थे।
रायगढ़ में लगभग दो से ढाई घंटा बिताने के बाद वो अगले स्टेशन की ओर निकल गए थे। ऐसे में वो खरसिया होते हुए शाम के समय झाराडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे, जाहिर सी बात है कि रेलवे के जीएम के आगमन पर उनके स्वागत के लिए व्यापक तैयारी की गई थीए इसी तैयारी में एक हिस्सा करमा नृत्य का भी था। जैसे ही जीएम अपने स्पेशल ट्रेन से वहां पहुंचे और स्टेशन स्थल पर उतरे तो करमा पार्टी के नर्तक अपनी झांझ और मांदर की थाप पर उनका स्वागत करने लगे।
इस दौरान जो संगीत उठा वो किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर रहा था, ऐसे में जीएम भी ज्यादा देर तक अपने आप को नहीं रोक सके और करमा पार्टी के साथ ही भांगड़ा के अंदाज में ठुमके लगाने लगे। जैसे ही जीएम ने ठुमके लगाने शुरू किया तो अन्य रेलवे के अधिकारी भी कहां पीछे रहने वाले थे इन लोगों ने भी नाचना आरंभ कर दिया। इस वक्त झाराडीह रेलवे स्टेशन का माहौल काफी हल्का हो गया था। जीएम के निरीक्षण को लेकर जो तनाव वहां के अधिकारी कर्मचारियों में था वो ठुमके देखकर ही जाता रहा, कर्मचारियों का कहना था कि इससे यह तय हो गया था कि जीएम का मूड अच्छा है।
Published on:
12 Jan 2018 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
