8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD का बड़ा अपडेट! 30, 1 व 2 दिसंबर को होगी बारिश, फिर एक्टिव हो रहा नया सिस्टम, Alert जारी

Rain Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। ठंड के बीच कोहरा और बादल छाए रहेंगे। साथ बारिश होने वाली है।

3 min read
Google source verification
Rain Alert

Rain Alert

Rain Alert: छत्‍तीसगढ़ में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सरगुजा संभाग के जिलों में तापमान न्‍यूनतम करीब सात से आठ डिग्री के आसपास बना हुआ है। इसी बीच अब प्रदेश में फिर से मौसम में बदलाव होने वाला है। 30 नवंबर यानी आज से प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में हल्‍की बारिश होने की संभावना है।

बता दें कि विगत सप्ताहभर से रायगढ़ जिले में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई थी, लेकिन शुक्रवार से मौसम में बादल आने के कारण अब न्यूनतम तापमन में वृद्धि होने लगी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड में कमी होने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।। इसको लेकर किसानों की चिंता भी बढ़ने लगी है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्‍योंकि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक सिस्‍टम एक्टिव होने वाला है। खाड़ी में बनने वाले प्रेशर की स्थिति के चलते बारिश के आसार हैं।

Rain Alert: जानिए किस जिले में होगी बारिश

बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है, जिसका असर प्रदेश के मौसम पर दिखाई देगा। इसके प्रभाव से 30 नवंबर को जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, जांजगीर, गरियाबंद, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, 1 से 2 दिसंबर के बीच बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़े: Weather Update: 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक भारी बारिश का Alert जारी, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

दक्षिण छत्‍तीसगढ़ में हल्‍के बादल

खाड़ी में बन रहे प्रेशर का असर छत्‍तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में पड़ने लगा है। इसके असर से नमी आ रही है, इससे दक्षिणी इलाकों में हल्के बादल छाए हुए हैं। इसी के चलते रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। तापमान करीब दो से चार डिग्री तक बढ़ सकता है। इसी के साथ ही उत्तरी इलाके में रात के तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है।

Weather Update: बारिश होने पर किसान चिंतित

उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताहभर पर से मौसम पूरी तरह से साफ हो गया था, जिसके चलते शाम होते ही ठंड शुरू हो जा रही थी। इससे रात के समय ठंड बढ़ जाती थी। अब मौसम फिर से बदलने लगा है कि विगत दो दिनों से रायगढ़ जिले में नमी का आगमन शुरू हो गया है। इससे शुक्रवार की सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा जम गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक गहरा अवदाब बना हुआ है। इसके कारण लगातार नमी आने से आसमान में बादल छाए हैं। इसके प्रभाव से न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार जिले के कुछ भाग में एक दिसंबर से हल्की बूंदाबांदी होने की बात कही जा रही है। ऐसे में किसानों को चिंता सता रही है। किसानों की माने तो मौजूदा समय में धान फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो गया है। वहीं धान की कटाई व मिसाई का कार्य चल रहा है। बूंदाबांदी होती है तो नुकसान होगा। वहीं कुछ किसान धान कटाई के साथ अगली फसल के लिए खेतों को भी तैयार कर रहे हैं। ऐसे में अब (Weather Update) आसमान में बादल आने से धान की कटाई व मिसाई का कार्य तेज कर दिया गया है, क्योंकि धान भिग जाने से मंडी में बेचने में भी समस्या आएगी।

सेहत पर पड़ रहा असर

एकाएक ठंड बढ़ जाने के कारण लोगों के सेहत बिगड़ने लगा है। अस्पतालों में मरीज कतारबद्ध नजर आ रहे हैं। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में ज्यादातर सर्दी-खांसी व बुखार से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं। डाक्टर भी लोगों को ठंड से बचने की सलाह दे रहे हैं। इनका कहना है कि एकाएक ठंड बढ़ने समस्या हो रही है। हालांकि अब आसमान में बादल आने से ठंड कुछ कम होगी, लेकिन जैसे बादल हटेगा फिर से ठंड रतार पकडे़गी, जिसको देखते हुए अभी सतर्क रहने की जरूरत है।