
रेंजर, डिप्टी रेंजर, बीट गार्ड से होगी वसूली
रायगढ़। CG News : जिला मुख्यालय से लगे ग्राम जुर्डा के 1010 आरएफ में कैंपा मद से हुए तालाब निर्माण में गड़बड़ी को लेकर सीसीएफ ने रायगढ़ रेंज के तत्कालीन प्रभारी रेंजर छोटेलाल डनसेना, वनपाल राजकुमार सारथी और वनरक्षक से फर्जी प्रमाणक के आधार पर किए गए भुगतान 8 लाख 39 हजार 108 रुपए की वसूली करने का आदेश दिया है।
विदित हो कि तत्कालीन प्रभारी रेंजर छोटेलाल डनसेना ने ग्राम जुर्डा में 1010 आरएफ में वन्यप्राणियों के लिए तालाब प्रस्तावित किया। उक्त प्रस्ताव को कैंपा मद से स्वीकृति दे दी गई। जांच में संबंधित अधिकारियों द्वारा फर्जी प्रमाणक तैयार कर संबंधित फर्म को अधिक भुगतान करना पाया गया। उक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों वनकर्मियों को उस समय निलंबित कर दिया हांलाकि कुछ ही समय बाद बहाल भी कर दिया गया। इस मामले में संबंधित अधिकारियों पर फिर से कार्रवाई करते हुए वसूली का आदेश दिया गया है।
जारी आदेश में बताया गया है कि फर्जी प्रमाणक तैयार कर 8 लाख 39 हजार 108 रुपए का अतिरिक्त भुगतान किया गया है। सीसीएफ से जारी आदेश में पद के हिसाब से रिकवरी राशि तय की गई है। फर्जी प्रमाणक की राशि 8 लाख 39 हजार 108 रुपए में से तत्कालीन वनरक्षक लाखन सिदार से 1 लाख 25 हजार 877 रुपए, वनपाल राजकुमार सारथी से 2 लाख 9 हजार 795 रुपए और प्रभारी रेंजर छोटेलाल डनसेना से 2 लाख 93 हजार 713 रुपए का वसूली उनके वेतन से कटौती कर वसूल करने का आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें : पीडीएस का चावल हो रहा है रोटेट, 6 क्विंटल चावल जब्त
हां तीनों तत्कालीन अधिकारियों से रिकवरी का आदेश हुआ है। जुर्डा तालाब मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त कार्रवाई उच्च अधिकारियों ने की है।
- स्टायलो मंडावी, डीएफओ रायगढ़
Published on:
10 Oct 2023 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
