
इस बात को लेकर ग्रामीणों की आंखें हुई लाल, सीधे पहुंचे कलेक्टर के पास, जानें क्या है मामला
रायगढ़. खाद्यान्न योजना के तहत ग्रामीणों को अगस्त माह का राशन नहीं दिया गया, लेकिन टेबलेट के माध्यम से यह दर्शा दिया गया है कि ग्रामीणों को राशन का वितरण कर दिया गया। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो वे राशन दुकान संचालक के खिलाफ मोर्चा खोल दिए गए और इस बात की छत्तीसगढ़ एकता युवा मंच के माध्यम से शिकायत कलक्टर से की है। यह मामला पतरापाली गांव का है।
कलक्टोरेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पतरापाली गांव में सरकारी राशन दुकान संचालित है। इस दुकान का संचालन सिद्धेश्वरी स्व सहायता समूह के माध्यम से की जा रही है। हितग्राही ग्रामीणों ने बताया कि मौजूदा अगस्त माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है, लेकिन अब तक हितग्राहियों को राशन का वितरण नहीं किया गया।
हितग्राहियों द्वारा राशन नहीं मिलने के संबंध में जब दुकान संचालक से यह जानकारी ली गई कि आखिर उन्हें अब तक राशन क्यों नहीं मिल रहा है तो दुकान संचालक आवंटन नहीं आने की बात कह रहा है। दुकान संचालक का कहना होता है कि अभी तक राशन का आवंटन नहीं विभाग की ओर से नहीं किया गया है। ऐसे में उन्हें राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। हालांकि ग्रामीण हितग्राहियों को इस बात की जानकारी भी लगी कि दुकान संचालक के द्वारा टेबलेट में यह दर्ज कर दिया गया है कि सभी हितग्राहियों को राशन का आवंटन कर दिया गया है। इस बात की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और वे दुकान संचालक की शिकायत लेकर सीधे कलक्टर के पास पहुंचे।
एसडीएम से भी की गई है शिकायत
छत्तीसगढ़ एकता युवा मंच के सदस्यों के साथ हितग्राहियों ने बताया कि इस बात की शिकायत बीते ८ अगस्त को खरसिया के एसडीएम से भी की गई है, लेकिन उनके द्वारा अब तक किसी प्रकार से कार्रवाई नहीं की गई। वहीं अब तक ग्रामीणों को राशन भी नहीं मिल सका। ऐसे में वे इसकी शिकायत लेकर कलक्टर के पास पहुंचे।
Published on:
28 Aug 2018 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
