11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raigarh News : गौशाला के पीछे मिला बछड़े का कटा सिर, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

Raigarh Crime News: गौशाला के पीछे सोमवार की शाम गाय का कटा सिर मिलने पर लोगों ने हंगामा कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
severed head of calf found behind cowshed Raigarh News

गौशाला के पीछे मिला बछड़े का कटा सिर, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

रायगढ़। CG Crime News: गौशाला के पीछे सोमवार की शाम गाय का कटा सिर मिलने पर लोगों ने हंगामा कर दिया। आशंका जताई गई कि किसी ने गाय को काटा है। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तब लोग शांत हुए।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 4 बजे कुछ लोगों की नजर गौशाला के पिछले दरवाजे के बाहर गाय के कटे हुए सिर पर पड़ी। ऐसे में लोग एकत्रित हो गए। वहीं यह आशंका जताने लगे कि कुछ लोगों ने गाय की हत्या की है। वहीं इसकी सूचना पुलिस को सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी शनिप रात्रे व पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। जांच करने पर मृत गाय के शरीर का एक हिस्सा गौशाला के अंदर पाया गया। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि दो दिन पहले एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया था। जन्म के समय बछड़ा कमजोर था और उसकी मौत हो गई। प्रबंधन ने मृत बछड़े को गौशाला के पीछे वाले हिस्से में दफना दिया। पीछे का दरवाजा लोहे के राड से बना है। इसमें कभी-कभी कुत्ते घुस जाते हैं। आवारा कुत्तों ने दफनाए गए बछड़े के शव को निकल लिया था।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची। जांच के बाद यह बात सामने आई कि बछड़े की मौत होने पर उसे दफनाया गया था। इसकी जांच की जा रही है। - शनिप रात्रे, टीआई, कोतवाली

यह भी पढ़े: डबल मर्डर: महिला और बच्चे की हत्या कर लाश पैरावट में जलाई, जांच में जुटी पुलिस