
मोबाइल दुकान से चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, चोरी का सामान बरामद
रायगढ़. मोबाइल दुकान से चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। इसमें एक नाबालिग बालक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से 14 नग मोबाइल, चार्जर, हेडफोन, पावर बैंक सहित 25 हजार रुपए का सामान बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर को सारंगढ़ वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले राजेश कुमार साहू (29) ने थाना सारंगढ़ में गुरु घासीदास पुष्प वाटिका के पास स्थित उसके अंबिका मोबाइल शॉप में चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्टकर्ता ने पुलिस को बताया था कि 13-14 दिसंबर की दरमियानी रात कोई अज्ञात चोर उसके दुकान के शटर का ताला तोड़ कर अंदर से 14 नग मोबाइल व अन्य सामान को पार कर दिया है।
Read More : बैंक में घुसा चोर, नहीं मिला नोट तो एक, दो, पांच व 10 के सिक्के को बैग में भरकर हुआ फरार
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी कर रही थी। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छोटे मुड़पार सारंगढ़ निवासी युवक हेमंत चौहान (25) व उसका नाबालिग साथी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उन्होंने राजेश कुमार साहू के मोबाइल दुकान में चोरी करने की बात को स्वीकारा। वहीं पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी के सामान को परसदा के रामानंद पटेल (41) के पास बेचा है। इसके बाद पुलिस ने रामानंद को भी पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर चोरी के सामान को बरामद कर लिया है। वहीं दोनों बालिग आरोपियों को सारंगढ़ न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।
Read More : यात्री बस और मेटाडोर में भिड़ंत, सभी यात्री सुरक्षित, मेटाडोर का चालक घायल
Published on:
17 Dec 2019 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
