31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करें: लंगेह

CG News: विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर बैकुंठपुर के सेंट जोसेफ हाई स्कूल रामपुर में सोमवार मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हुआ है।

2 min read
Google source verification
चुनाव में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करें: लंगेह

चुनाव में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करें: लंगेह

बैकुंठपुर। CG News: विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर बैकुंठपुर के सेंट जोसेफ हाई स्कूल रामपुर में सोमवार मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हुआ है। जिसमें पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स विशेष प्रशिक्षण दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:शाह के खिलाफ हेट स्पीच की शिकायत, चुनाव प्रचार में रोक लगाने की मांग

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने प्रशिक्षण स्थल पहुंच कर जायजा लिया। इस दौरान प्रशिक्षण लेने वाले अधिकारी-कर्मचारियों से ईवीएम मशीन के संचालन सहित कई विषयों पर चर्चा की। साथ ही मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से कराने दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर लंगेह ने कहा कि जितना अच्छा प्रशिक्षण होगा, उतना ही चुनाव कार्य के निष्पादन में सुगम होगा। उन्होंने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों से स्वतंत्र तथा शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेर्शों का विस्तार से अध्ययन करने कहा है। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक सुनने व अमल में लाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी ईवीएम मशीन का संचालन स्वयं करके देखेें। मतदान तिथि के पहले तथा मतदान के दिन समस्त व्यवस्थाएं अवश्य कर लेने हैं।

यह भी पढ़ें:पांच माह से काम बंद, ठेकेदार पर कार्रवाई के बजाए केवल थमा रहे नोटिस

उन्होंने प्रशिक्षकों को ईवीएम द्वारा मतदान की कार्य प्रणाली, मतदान दलों द्वारा ईवीएम को मतदान के लिए तैयार करने, ईवीएमएम में एरर का निराकरण, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट की कार्यप्रणाली, मतदान के दौरान सावधानी विस्तार से जानकारी देने कहा है।

यह भी पढ़ें:CG Election 2023: पढ़े-लिखे तो हैं, पर जागरूक नहीं, कोरबा विधानसभा में वोटिंग फीसदी हर बार कम

चुनाव की प्रक्रिया, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट की सीलिंग की प्रक्रिया, मतदान होने के बाद सामग्री जमा करने की निर्धारित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दें। उन्होंने मतदान दल के सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का निराकरण करने निर्देश दिए हैं। पठासीन अधिकारी व कर्मचारियों का प्रशिक्षण आगामी 21 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर नंदनी साहू, स्वीप नोडल अधिकारी केके गुप्ता आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में और 8 से 10 कांग्रेस विधायकों के कट सकते हैं टिकट