
22 मई को समाधान शिविर का आयोजन (फोटो-पत्रिका)
Sushasan Tihar 2025: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत मिले आवेदनों का निराकरण शिविर निगम के चिन्हांकित स्थानों पर लगातार आयोजित हो रहा है। 22 मई 2025 दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे से पंजरी प्लांट स्थित निगम ऑडिटोरियम में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन होगा।
लोगों को शासन की योजनाएं एवं निगम अंतर्गत सेवाएं और सुविधाओं त्वरित और सीधे तौर पर लाभ मिल सके, इसके लिए शासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया गया है। सुशासन तिहार के तृतीय चरण में पूर्व के मिले आवेदन का निराकरण शिविर का आयोजन निगम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। सुशासन तिहार के प्रथम चरण में सभी शिविर में मिले आवेदनों को ऑनलाइन अपलोड किया गया।
इसके बाद द्वितीय चरण में विभाग प्रमुख को निराकरण करने के लिए आवेदनों को प्रेषित किया गया। इसी तरह तृतीय चरण में शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को उनके आवेदन पर किए गए निराकरण की जानकारी दी जा रही है। इसमेंपंजरी प्लांट स्थित निगम ऑडिटोरियम में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन होगा। शिविर में वार्ड क्रमांक 25 से 29 तक के हितग्राहियों से मिले आवेदनों का निराकरण की जानकारी दी जाएगी।
Updated on:
22 May 2025 02:09 pm
Published on:
22 May 2025 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
