1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Utility News- पूरे देश में कहीं भी करवा सकते हैं पांच लाख तक का इलाज, जानिए कैसे…

5 लाख रुपए तक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा अब पात्र परिवारों को

2 min read
Google source verification
5 लाख रुपए तक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा अब पात्र परिवारों को

5 लाख रुपए तक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा अब पात्र परिवारों को

रायगढ़. साल में पांच लाख रुपए तक का इलाज देश के किसी भी अधिकृत निजी और शासकीय अस्पताल में लोगों को मिल सकता है। इस बात की जानकारी ग्राम स्वराज अभियान के तहत अधिकारियों ने रायगढ़ ब्लाक के जुर्डा गांव में आयोजित शिविर में दी।


ग्राम स्वराज अभियान के तहत केन्द्र सरकार द्वारा लागू प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन योजना से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए सोमवार को जिले में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि इस योजना के तहत 2011 की सर्वे सूची में जिस व्यक्ति का नाम जुड़ा है, वे परिवार पूरे देश में संचालित अधिकृत निजी एवं शासकीय अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रतिवर्ष ले सकते है।


आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम जुर्डा के पंचायत भवन में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। इस मौके पर बीएमओ यानि ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ.जीएस पैकरा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन योजना की शुरुआत की। अब कोई भी बीपीएल परिवार के पात्र व्यक्ति जो पैसों की कमी के कारण अपना इलाज नहीं करा पाते थे। अब वे पूरे देश में संचालित अधिकृत निजी और शासकीय अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते है। इस योजना के तहत 2011 के सर्वे सूची में शामिल पात्र परिवारों को 5 लाख रुपए तक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। इसमें परिवार के आकार, आयु का कोई प्रतिबंध नहीं है।


नहीं देने होंगे पैसे
अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में परिवार को पैसे देने की जरूरत नहीं है। अस्पताल में भर्ती होने से पहले और अस्पताल छोडऩे के बाद के इलाज पर होने वाले खर्च भी बीमा में शामिल है। जिला टीकाकरण अधिकारी एवं आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ.बीपी पटेल ने बताया कि 28 एवं 29 अप्रैल को रायगढ़ विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में आयुष्मान भारत दिवस के प्रचार-प्रसार हेतु रथ तैयार किया गया था। इस रथ के माध्यम से ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन योजना की जानकारी दी जा रही थी।


जयंत ने बताया कि २५९ शामिल
ग्राम जुर्डा के सरपंच जयंत किशोर प्रधान ने बताया कि जुर्डा में कुल 259 परिवारों का नाम इस सूची में शामिल है। इस योजना के तहत अगर गांव के किसी परिवार का नाम इस सूची में शामिल नहीं है तो भी उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार द्वारा स्मार्ट कार्ड के माध्यम से जो उन्हें 50 हजार रुपए की चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराई गई है

वह यथावत रहेगी। उक्त व्यक्ति उस राशि से अपना इलाज करा सकते है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत पात्र ग्रामवासियों को अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड एवं अन्य जानकारी जमा करने हेतु कहा है। सरपंच प्रधान ने बताया कि सूची में शामिल उक्त व्यक्ति का अगर वर्तमान में देहांत हो गया हो तो उसके वारिसानों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।


ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सचिव मिनकेतन, कोटवार टीकाराम, विजय कामडे, गीता राय, सहायक चिकित्सा अधिकारी बनोरा सुधा पटेल, सुपरवाईजर संपत पटेल, प्रशांत कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।