17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: समर्थन मूल्य की राशि तीन हजार से होगी पार…राहुल गांधी

CG Election 2023: खरसिया के गर्ल्स कॉलेज मैदान में राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धान खरीदी का समर्थन मूल्य बढ़ाया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2023: समर्थन मूल्य की राशि तीन हजार से होगी पार...राहुल गांधी

CG Election 2023: समर्थन मूल्य की राशि तीन हजार से होगी पार...राहुल गांधी

रायगढ़। CG Election 2023: खरसिया के गर्ल्स कॉलेज मैदान में राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धान खरीदी का समर्थन मूल्य बढ़ाया। यह आने वाले समय में धान खरीदी का समर्थन मूल्य तीन हजार से पार हो जाएगा। हम किसानों को पैसा देते हैं, ताकि वे वह पैसे अपने गांव में खर्च कर सके। वहीं केंद्र की मोदी व रमन सिंह की सरकार बड़ी-बड़ी कंपनियों को पैसे देती है, ताकि वे उस पैसे को विदेश में खर्च कर सकें। उनका कहना था कि किसानों ने हमसे धान खरीदी का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की मांग नहीं की, लेकिन हमने किया। वहीं उन्होंने झीरम घाटी में शहीद हुए नंद कुमार पटेल को लेकर कहा कि वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: चंद्रगिरि जैन मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा, संत विद्यासागर महाराज से लिए आशीर्वाद, देखें वीडियो

किसी न किसी दिन नंद कुमार के हत्यारों को आपके सामने खड़ा कर दूंगा। वहीं उन्होंने कहा कि नंद कुमार के साथ अन्याय हुआ है। वहीं कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तब आदिवासियों पर गोली चलती थी। चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा स्पीकर चरणदास महंत, उमेश पटेल, लालजीत सिंह राठिया, प्रकाश नायक, उत्तरी जांगड़े, विद्यावती सिदार, चक्रधर सिंह सिदार व अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।