
स्थगन आदेश की सूचना के बाद भी पदभार दूसरे को देने का लगाया आरोप
रायगढ़. किरोड़ीमल नगर पंचायत के पूर्व सीएमओ ने नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव को स्थानांतरण के विरूद्व स्थगन आदेश की सूचना देते हुए अवमानना की चेतावनी दी है।
तात्कालीन सीएमओ गोपाल दूबे ने नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव को लिखे पत्र में बताया है कि स्थानांतरण आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाया गया था जिस पर हाईकोर्ट ने 27 मार्च को सीएमओ गोपाल दूबे के स्थानांतरण आदेश को लेकर स्थगन आदेश जारी किया। 27 मार्च को ही स्थगिन आदेश की
सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई लेकिन 20 अप्रैल को नगर निगम आयुक्त ने निगम के स्वच्छता निरीक्षक रामायण प्रसाद पाण्डेय को किरोड़ीमल नगर पंचायत के सीएमओ का प्रभार लेने के लिए निगम से भारमुक्त कर दिया गया। जिसके बाद रामायण पाण्डेय ने किरोड़ीमल नगर पंचायत सीएमओ का प्रभार ग्रहण कर लिया। पूर्व सीएमओ ने सचिव को लिखे पत्र में यह भी बताया है कि बकायदा रामायण पाण्डेय द्वारा किरोड़ीमल नगर पंचायत का कार्य किया जा रहा है
और और सीएमओ के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकारों का उपयोग भी किया जा रहा है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद 23 अप्रैल को संबंधित अधिकारियों को फिर से स्थगन आदेश की सूचना देते हुए प्रभार दिलाने आवेदन दिया गया लेकिन उक्त आवेदन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।
Read more : Big Breaking- तंत्र-मंत्र की आशंका, घर से चंद किमी दूर बिना सिर के मिला बालक का धड़
शासन से पुछा सवाल
इस पत्र के माध्यम से उक्त बातोंं से अवगत कराते हुएनगरीय प्रशासन विभाग के सचिव से पुछा गया है कि स्थगन आदेश के खिलाफ शासन स्तर से किसी प्रकार का आदेश निर्देश जारी किया गया है तो किस स्थिति में यह आवश्यक्ता निर्मित हुई है क्योंकि शासन स्तर से इसप्रकार का कोई आदेश जारी होने की सििति में अवमानना याचिका में विधिक आवश्यक्ता वश राज्य शासन को भी पक्षकार बनाया जाएगा।
Published on:
29 Apr 2018 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
