6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार का कहर! दो बाइक में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक युवक की मौत…4 घायल

Raigarh Road Accident: रायगढ़ से लगे लामीदरहा पुल में दो बाइकों के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे से एक युवक की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

less than 1 minute read
Google source verification

CG Road Accident: रायगढ़ से लगे लामीदरहा पुल में दो बाइकों के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे से एक युवक की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिला के डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धुरकोट निवासी मनोहर पटेल पिता पद्मन पटेल (32 वर्ष) ग्राम रेगड़ा अपने रिश्तेदार के घर आया था। बताया जा रहा है कि मनोहर की तबियत ठीक नहीं थी इसलिए वह इलाज के लिए रायगढ़ से विशाखापट्टनम जाने वाला था। सोमवार सुबह करीब सवा 8 बजे मनोहर को उसका एक रिश्तेदार बाइक से रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था। इस दौरान लामीदरहा पुल के समीप सामने से आ रही तेज रतार बाइक चालक ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। तेज रतार बाइक में तीन युवक सवार थे। इस हादसे से दोनों बाइक में सवार पांच लोग घायल हो गए। उक्त मार्ग पर आवागमन कर रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इस दौरान प्रारंभिक जांच के बाद ही चिकित्सकों ने मनोहर को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े: Weather Update: अगले दो दिनों में टूटकर बरसेंगे बादल, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD का अलर्ट जारी


बड़ी खबरें

View All

रायगढ़

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग