
चालक का मोबाइल व पर्स लूट कर भाग गए।
रायगढ़. जिले की पुलिस की हालत इतनी बदतर होती जा रही है कि यहां चोरी और लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। खरसिया थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक युवक से चाकू की नोंक पर हुई लूट के आरोपी पकड़े भी नहीं गए कि कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ नकाबपोशों ने एक ट्रेलर चालक को भी लूटने का प्रयास किया। इतना ही नहीं जब ट्रेलर चालक के पास उन्हें रुपए नहीं मिले तो उन्होंने उसकी बेरहमी से पिटाई भी कर दी और चालक का मोबाइल व पर्स लूट कर भाग गए।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी श्याम सुंदर दुबे पिता स्व. कामता प्रसाद दुबे (35) विजयपुर बोईरदादर मुर्रा फैक्ट्री के पास रहता है। वहीं वहीं के निवासी बंटी सिंघानिया गोपालपुर का ट्रेलर चलाता है। सात अक्टूबर की रात नौ बजे उसने ट्रेलर उर्दना तिराहा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया और खुद रामपुर रोड से पैदल रास्ते घर लौट रहा था।
इसी दौरान करीब 9.30 बजे जैसे ही वह नगर सैनिक मैदान के पास पहुंचा और सड़क किनारे पेशाब करने के लिए रूकी पीछे से तीन नकाबपोश बाइक से आ गए। उन्होंने पहुंचते ही श्याम सुंदर की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद उसके पास रखे पर्स व मोबाइल को लूट लिय बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
जब पर्स में नहीं मिले रुपए तो और पीटा
आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देते समय कुछ अधिक रुपए मिलने की बात सोची थी, लेकिन जब चालक श्याम सुंदर के पास मात्र 200 रुपए ही मिले तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा। इसके बाद 200 रुपए, लाइसेंस, आधार कार्ड व मोबाइल लूट कर चले गए।
Published on:
10 Oct 2018 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
