27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकान के पुराने स्टॉफ ने सेंधमारी की घटना को दिया था अंजाम, ऐसे पकड़ाया आरोपी, पढि़ए खबर…

- चोरी के 33 हजार 144 रुपए बरामद होने के साथ दुकान से साथ ले गए सीसी कैमरे के डीवीआर को भी जब्त किया गया

2 min read
Google source verification
दुकान के पुराने स्टॉफ ने सेंधमारी की घटना को दिया था अंजाम, ऐसे पकड़ाया आरोपी, पढि़ए खबर...

रायगढ़. खरसिया चौकी क्षेत्र के पुत्रीशाला रोड स्थित चश्मा दुकान में सेंधमारी कर एक लाख ३० हजार रुपए पार करने वाले आरोपियों की खोज पूरी हो गई है। दुकान के पुराने स्टाफ ने एक नाबालिग के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। सीसी कैमरे की मदद से पुलिस ने इस चोरी मामले का पर्दाफाश किया है।

खरसिया चौकी पुलिस ने सीसी कैमरे की मदद से चश्मा दुकान में सेंधमारी करने वाले आरोपियों को खोज निकाला है। जिनके पास से चोरी के 33 हजार 144 रुपए बरामद होने के साथ दुकान से साथ ले गए सीसी कैमरे के डीवीआर को भी जब्त किया गया है। जो चोरी के बाद आरोपियों ने पास के एक तालाब में फेंक दिया था।

Read More : कॉल नहीं लगे या कॉल ना कर पाऊं तो समझना मर गई हूं... लगातार बंद मोबाइल के बीच परिजनों की बेचैनी बढ़ी

मिली जानकारी के अनुसार ८ अप्रैल की रात पुत्रीशाला रोड हरिओ अग्रवाल के चश्मा दुकान मेंं सेंधमारी हुई थी। पीडि़त व्यवसायी के अनुसार आरोपी उनके दुकान से गल्ले में रखे एक लाख 30 हजार रुपए को पार किया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफजुर्म दर्ज कर क्षेत्र के संदिग्धों की धर पकड़ शुरु की। वहीं क्षेत्र के सीसी कैमरे को भी खंगालना शुरू किया। इस बीच देर रात दो लड़के, हाथ में सब्बल लेकर जाते हुए दिखे। दो लड़कों में एक की पहचान, चोरी हुए चश्मा दुकान के पुराने स्टॉफ राकेश गबेल पिता सत्यनारायण गबेल 21 वर्ष साकिन तुर्रीभाठा खरसिया जबकि एक अन्य नाबालिग की पहचान हुई।

पुराने स्टॉफ पर था शक
राकेश को लेकर पीडि़त व्यवसायी ने पहले ही आशंका व्यक्त की थी। जिससे पुलिस ने संदेही राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने चश्मा दुकान मेंं सेेंधमारी कर चोरी की बात को स्वीकार किया। पूछताछ में पुराने स्टॉफ गबेल ने एक अन्य नाबालिग साथी का नाम भी बताया। जो चोरी की घटना में साथ था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

चोरी की रकम पर उठ रहे हैं सवाल
चश्मा दुकान में चोरी के रकम पर पहले दिन से ही सवाल उठ रहे हैं। इस बात पर गुरुवार को उस समय बल मिला। जब पकड़े गए आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दुकान के गल्ला में करीब 40 हजार रुपए थे। जिसे उन्होंने पार किया है। चोरी के बाद मौज-मस्ती के दौरान करीब 6-7 हजार रुपए खर्च हुए थे। शेष रकम को पुलिस ने जब्त किया है।