
पुलिस महिला रक्षा टीम का गठन किया गया
रायगढ़. महिला सशक्तिकरण की महती उद्देश्य को साकार करने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के दिपांशु काबरा द्वारा रेंज के जिलों में वुमेन हेल्प लाइन नम्बर, वेबडेस्क रक्षा टीम, जैसी योजनाओं का बेतहर तरीके से क्रियान्वयन कराया जा रहा है। इसी क्रम में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा भी 04 मई को पुलिस महिला रक्षा टीम का गठन किया गया है।
रक्षा टीम की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी व नोडल अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद भैया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) तथा महिला रक्षा टीम की प्रभारी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सरस्वती महापात्रे को बनाया गया है। जिनके साथ 04 महिला आरक्षक एवं 03 आरक्षक की टीम रहेंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद भैया ने बताया कि पुलिस महिला रक्षा टीम प्रतिदिन स्कूल, कॉलेजों के खुलने एवं बंद होने के समय स्कूल के बाहर अनावश्यक रूप से खड़े रहने वाले लड़कों की चेकिंग करेंगे और तदनुसार वैधानिक कार्रवाई करेंगे। साथ ही आवश्यकता होने पर संबंधित लड़कों के अभिभावको को भी बुलाकर समझाइश देंगे। इसी प्रकार टीम के सदस्य स्कूल में जाकर लड़कियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निदान करेंगे। यदि कोई व्यक्तिगत समस्या, परेशानी हो तो रूबरू होकर उसका निराकरण करेंगे।
इसके अलावा जिले के गल्र्स स्कूल, कॉलेजों में महिलाओं से संबंधित अपराध की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान एवं विभिन्न वार्डों में घरेलू हिंसा के संबंध में महिलाओं को कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
स्कूल-कॉलेजों में रखेंगे शिकायत पेटी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्कूल-कॉलेजों में पुलिस द्वारा शिकायत पेटी स्थापित की जाएगी। वहीं शिकायतों के त्वरित निराकरण भी की जाएगी। पुलिस महिला रक्षा टीम में महिला आरक्षक उषा रानी तिर्की, रेबिका कुजूर, प्रमिला महंत, चमेली सारथी तथा आरक्षक सुरेश मिंज, सोनसाय तिग्गा एवं जेरोम खलखो को टीम का सदस्य नियुक्त किया गया है।
Published on:
05 May 2018 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
