
बैंक में घुसा चोर, नहीं मिला नोट तो एक, दो, पांच व 10 के सिक्के को बैग में भरकर हुआ फरार,बैंक में घुसा चोर, नहीं मिला नोट तो एक, दो, पांच व 10 के सिक्के को बैग में भरकर हुआ फरार,बैंक में घुसा चोर, नहीं मिला नोट तो एक, दो, पांच व 10 के सिक्के को बैग में भरकर हुआ फरार
रायगढ़. पुरानी बस्ती खरसिया स्थित यूनियन बैंक में शनिवार देर रात एक अज्ञात आरोपी अपने चेहरे में कपड़ा बांध कर बैंक के बाहर एसी के बगल में लगे खिड़की के स्क्रू को खोला। इसके बाद फॉल सिलिंग को तोड़ते हुए चोरी की नीयत से बैंक के अंदर घुस गया।
शुरुआती खोजबीन में ही आरोपी को बैंक के अंदर एक टीन का पेटी मिला, जिसमें 1, 2, 5 व 10 के सिक्के भरे थे, लेकिन आरोपी उसे ले जाना नहीं चाह रहा था, इसलिए वह करीब एक घंटे तक बैंक के सभी लॉकरों व चप्पे-चप्पे में नोट ढूंढऩे लगा, लेकिन जब आरोपी को सफलता नहीं मिली तो वह अपने पास रखे कैरी बैग में जितना सिक्का भर सका उतना सिक्का डाला और बैंक के अंदर रखे सीढ़ी का उपयोग कर उसी रास्ते से वापस भाग गया।
सोमवार को जब बैंक खुला तो बैंक के कर्मचारियों को चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की करतूत को देखा गया।
पुलिस ने बताया कि अभी बैंक प्रबंधन यह पता लगाने में लगी है कि आखिर उक्त सिक्के कितने रुपए थे, इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही गई है। हालांकि पुलिस ने पहले ही आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मुंह में कपड़ा बंधा होने और अंधेरा होने की वजह से आरोपी की पहचान नहीं हो पा रही है, लेकिन हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
Read More: लूट की कहानी गढ़ता, इससे पहले ही पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी, एक लाख 69 हजार रुपए को तालाब से किया बरामद
नपा की लापरवाही का फायदा उठा रहे चोर
इस संबंध में खरसिया चौकी प्रभारी ने बताया कि जिस स्थान से आरोपी बैंक के अंदर घुसा है वह स्थान बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में कवर नहीं हो पा रहा है। जबकि उक्त मार्ग व आसपास में लगे अन्य स्थानों का फुटेज खंगाला जा रहा तो कोई भी नजर नहीं आ रहा। इसका प्रमुख कारण है कि उक्त क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट जलती ही नहीं। पुलिस की मानें तो नगर पालिका की लापरवाही से पूरे क्षेत्र में अंधेरा पसरा हुआ है। जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं।
Published on:
17 Dec 2019 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
