
रायगढ़. नए एसपी के पदभार ग्रहण करने के ठीक पहले सरिया में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है। ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर 25 लाख 25 हजार रुपए की चोरी हो गई। इसमें 25 हजार रुपए नगद और 25 लाख रुपए के सोने और चांदी की ज्वेलरी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार सरिया के संजय ज्वेलर्स में रात के दो से ढाई बजे के बीच सात से आठ चोरों ने धावा बोला और वहां से लाखों का सामान लेकर उड़ गए। दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में चोर कैद हो गए हैं, हालांकि चोरों ने चेहरे को बांध रखा था। मामले की सूचना सुबह के समय हुई इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच आरंभ कर दी थी। जो जानकारी सामने आ रही उसके अनुसार चोरों ने सिर्फ दुकान को ही अपना निशाना बनाया है, जबकि तिजोरी या स्ट्रांग रूम कहीं और होने की वजह से चोरी और भी बड़ी हो सकती थी, जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार दुकान की शटर का सेंट्रल लॉक नहीं लगा था ऐसे में कहा जा रहा है कि चोरों को इस बात की जानकारी रही होगी। इसके बाद वो लोग अपने साथ दो तब्बल लेकर आए थे। जिसे शटर के दरवाजों में लगाकर शटर को लगभग दो से ढाई फिट ऊपर उठा दिया गया और अंदर दाखिल होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना सवा दो बजे रात से ढाई बजे रात की बताई जा रही है।
दौड़े मालिक के घर
जब फोन लगाने के बाद भी दुकान के मालिक से बात नहीं हुई तो पड़ोसी इस बात की सूचना देने के लिए उसके घर चले गए। दूसरी ओर थाने से भी मालिक को फोन पर इसकी सूचना दी गई, इसके बाद दुकान के मालिक भागते हुए अपनी दुकान पर पहुंचे।
Updated on:
16 Jan 2018 12:19 pm
Published on:
16 Jan 2018 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
