25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्कल का अनाउंसमेंट और आ गई तीर्थ यात्री स्पेशल ट्रेन, फिर जो हुआ पढि़ए खबर…

- इंक्वायरी से एनलाउंंसमेंट करने के साथ ही कोच-कोच में चढ़ कर इसकी जानकारी दी गई

2 min read
Google source verification
उत्कल का अनाउंसमेंट और आ गई तीर्थ यात्री स्पेशल ट्रेन, फिर जो हुआ पढि़ए खबर...

रागयढ़. रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस के एनाउंसमेंट के बीच तीर्थ यात्री स्पेशल ट्रेन आकर रुक गई। ट्रेन को रुकते ही उसमें उत्कल एक्सप्रेस के यात्री सवार होने लगे। इसके बाद यात्रियों को उतारने में रलेवे को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इंक्वायरी से एनलाउंंसमेंट करने के साथ ही कोच-कोच में चढ़ कर इसकी जानकारी दी गई। उसके बाद यात्रियों को उतारा गया। उसके बाद तीर्थ यात्री स्पेशल टे्रन कको रवाना किया गया।

सोमवार को रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर दोपहर करीब 12.45 बजे उस समय अजीबो गरीब स्थिति हो गई। जब अप उत्कल एक्सप्रेस के आने को लेकर इंक्वायरी से एनाउंसमेंट हो रहा था। पर उत्कल की बजाए तीर्थ यात्री स्पेशल टे्रन आकर रुक गई। कुछ लोग उक्त ट्रेन पर लगे पोस्टर को देख कर समझ गए, पर जनरल कोच में सफल करने वाले अधिकारी को इस बात से अंजान होकर उक्त ट्रेन में चढऩे लगे। वहीं खाली सीट पर सामान के साथ बैठने लगे। यात्रियों की इस तेजी को देख ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा में लगे जवान व रेलकर्मियों ने उक्त ट्रेन को उत्कल एक्सप्रेस नहीं होने का हवाला देना पड़ा।

इसके साथ ही इस बात की जानकारी इंक्वायरी को दी गई। जहां से एनांउसमेंट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई। पर ट्रेन में बैठ चुके यात्रियों तक इंक्वायरी द्वारा किया गया एनाउंसमेंट की आवाज स्पष्ट नहीं पहुंच रही थी। जिसकी वजह से रेलकर्मी व सुरक्षा जवानों को कोच में चढ़कर ऐसे यात्रियों को उतरने के लिए बोला गया। तब उत्कल के यात्री, तीर्थ यात्री स्पेशल ट्रेन से नीचे उतरे। जिसके बाद रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

गलत प्लेटफार्म का किया चयन
जानकारों की मानें तो जब उत्कल एक्सप्रेस के समय पर तीर्थ यात्री स्पेशल ट्रेन थी तो उसे प्लेटफार्म नंबर दो की बजाए तीन पर लेने की दरकार थी। जिससे यात्रियों में कंफ्यूजन की स्थिति नहीं होती। पर रेलवे ने तीर्थ यात्री स्पेशल को प्लेटफार्म नंबर दो पर लाकर रोक दिया। जिससे उत्कल के यात्री भ्रमित होकर ट्रेन में चढऩे लगे। जिन्हें उतारने में रेलकर्मियों को काफी परेशानी हुई। इस बीच रेल यात्री भी परेशान हुए।