25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क किनारे कराह रहे घायल को महिला तहसीलदार ने पहुंचाया अस्पताल

- घायल युवक को रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, स्थिति सामान्य

less than 1 minute read
Google source verification
सड़क किनारे कराह रहे घायल को महिला तहसीलदार ने पहुंचाया अस्पताल

रायगढ़. डंपर की ठोकर से बाइक चालक घायल होकर सड़क किनारे पड़ा हुआ था। इस दौरान वहां से गुजर रहे तहसीलदार की नजर पडऩे पर उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना रेंगालपाली की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओडि़शा के ग्राम रमता निवासी भागीरथी साह पिता कलकतिया साह 38 वर्ष आरआर एनर्जी में मिस्त्री का काम करता था। रोज की तरह शनिवार को भी काम करने के लिए आर आर एनर्जीं आया हुआ था।

शनिवार को फैक्ट्री से घर जाने के दौरान करीब 5 बजे के आसपास नेतनागर के पास पहुंचा था कि एक अनियंत्रित डंपर ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे भागीरथी सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। इसी दौरान रेंगालपाली की ओर जा रही पुसौर तहसीलदार रुचि शर्मा की नजर उस पर पड़ गई। तो उन्होंने उसे उठाकर इलाज के लिए अपने वाहन से रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। अभी घायल भागीरथी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

Read More : वाल पेटिंग के सहारे स्वच्छता की जगा रहे अलख इस तरह उकेरी संदेश देने वाली चित्रकारी

छात्र ने की मदद
इस मामले में जहां कोई आदमी घायल की मदद और तहसीलदार की बात नहीं सुन रहा था वहीं एक दसवीं के छात्र सागर ने उस घायल को उठाने व गाड़ी में लोड करने में रुचि की मदद की तब उसे अस्पताल पहुंचाया गया और वहां एक घंटे तक रुकी भी रहीं।