24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब पड़ोसियों ने दी मकान मालिक को ये खबर, तो पैरों तले खिसक गई जमीन, पढि़ए खबर…

- छोटे अतरमुड़ा स्थित दिनदयाल पुरम फेज-१ के ईडब्ल्यूएस 40 की घटना - चक्रधर नगर पुलिस जांच में पहुंची

2 min read
Google source verification
जब पड़ोसियों ने दी मकान मालिक को ये खबर, तो पैरों तले खिसक गई जमीन, पढि़ए खबर...

रायगढ़. शहर के छोटे अतरमुड़ा स्थित दिनदयाल पुरम फेज-१ के ईडब्ल्यूएस मकान में करीब ८० हजार रुपए के गहने व नकदी की चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार की देर रात की है। जब पीडि़त परिवार दशकर्म कार्यक्रम में बिलासपुर गए हुए थे। इस बीच सूने घर का फायदा उठा कर अज्ञात आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिसकी जानकारी पड़ोसियों से पीडि़त परिवार को मिली। चक्रधर नगर पुलिस मामले की जांंच कर रही है।

चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में चोर उच्चकों की सक्रियता पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लोचन नगर में नायब तहसीलदार के घर में चोरी के बाद अब छोटे अतरमुडा के दिनदयाल पुरम फेज-१ में चोरी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह जब ईडब्ल्यूएस मकान नंबर ४० का दरवाजा खुला हुआ था तो पड़ोसियों को कुछ शंका हुई। क्योकि घर मालिक पूरे परिवार के साथ रविवार को दशकर्म में बिलासपुर गए थे। जिन्हें शुक्रवार को आना था। पर इतनी जल्दी कैसे आ गए। जब पड़ोसियों ने दरवाजा को खोल कर अंदर देखा तो अलमारी में रखे सभी सामान बाहर फर्श पर बिखरा देखा तो पड़ोसियों को यह समझते देर ना लगी कि घर में चोरी हुई है।

आनन-फानन में मामले की जानकारी घर मालिक विनोद पाण्डेय के साथ चक्रधर नगर पुलिस को दी गई। जिसके बाद चक्र्रधर नगर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई। पीडि़त परिजनों की माने तो घर में करीब ८०-८५ हजार रुपए के चांंदी व सोने के गहने थे। वहींं अलमारी में करीब दो हजार रुपए के चिल्हर भी थे।

देर शाम रायगढ़ पहुंचे परिजन
घर में चोरी की खबर मिलते ही विनोद पाण्डेय, सड़क मार्ग से देर शाम रायगढ़ पहुंचे। जहांं घर की तलाशी के दौरान देखा कि अज्ञात आरोपी सिर्फ गहने व नकदी को ही पार किया है। वहीं अलमारी के रखे सभी पकड़े जमीन पर पड़े हुए थे। आरोपी द्वारा किचन मे रखे खान-पान सामान का भी इस्तेमाल किया है। चक्रधर नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।