31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चक्रधर नगर रेलवे फाटक पर फंस गई मालगाड़ी, दोनों तरफ लग गया वाहनो का रेला

काफी देर तक बनी रही उहा पोह की स्थिति, 25 मिनट के बाद खुला फाटक

2 min read
Google source verification
काफी देर तक बनी रही उहा पोह की स्थिति, 25 मिनट के बाद खुला फाटक

काफी देर तक बनी रही उहा पोह की स्थिति, 25 मिनट के बाद खुला फाटक

रायगढ़. चक्रधर नगर रेलवे फाटक पर उस समय अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। जब तेज रफ्तार से गुजर रही मालगाड़ी के पहिए अचानक ब्रेक लगने के साथ रुक गए। जिसकी वजह से दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी देर तक मालगाड़ी का गार्ड भी परेशान दिखा। करीब 25 मिनट के ठहराव के बाद मालगाड़ी, फाटक के हिस्से से आगे बढ़ी। जिसके बाद दोनों छार पर फंसे बाइक चालकों ने राहत की सांस ली।

Read more : जिंदा हूं मैं... अपने जिंदा होने की गुहार लगा रहा है कागजों में मरा हुआ एक आदमी

चक्रधर नगर रेलवे फाटक आए दिन शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। कभी फाटक के गेट फंस जाता है तो कभी डूबे चक्रपथ के बीच वाहनों की लंबी बतार लग जाती है। पर शनिवार को एक नई समस्या देखने को मिली। जब डाउन दिशा से एक मालगाड़ी तेज रफ्तार में गुजर रही थी। मालगाड़ी के कुछ डिब्बे ही फाटक के पीछे ही थे कि अचानक उसके पहियों में ब्रेक लग गई और मालगाड़ी रुक गई। जिसकी वजह से दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

क्योकि कुछ देर पहले ही अप दिशा से भी एक मालगाड़ी गुजरी थी। जिसकी वजह से फाटक बंद था। वहीं डाउन दिशा से आ रही मालगाड़ी को देखते हुए फाटक को नहीं खोला गया था। जिसकी वजह फाटक के दोनों ओर बाइक चालकों की लंबी कतार लग गई थी। काफी देर तक मालगाड़ी के गार्ड भी इधर उधर देखते हुए परेेशान नजर आ रहे थे। करीब 20-25 मिनट तक फाटक पर फंसी मालगाड़ी आगे बढ़ी। हलांकि यह परेशानी मालगाड़ी में तकनीकी खराबी की वजह से रुकी थी या फिर सिग्नल लाल था। इस बात को लेकर काफी देर तक लोगों के बीच उहापोह की स्थिति देखी गई।


फाटक पर ओवर ब्रिज है प्रस्तावित
चक्रधर नगर रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है। जिसमें बजट की स्वीकृति भी मिल चुकी है। प्रस्तावित स्थल पर मिट्टी के परीक्षण की औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई है। हलांकि ओवर ब्रिज निर्माण में फिल्हाल कुछ देरी की बात कही जा रही है। जानकारों की माने तो राज्य सरकार व रेलवे द्वारा संयुक्त रुप से पहल कर उक्त फाटक पर ओवर ब्रिज बनाया जाना है।