3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़ में हादसा…तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल

Raigarh Accident News: भारी वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

2 min read
Google source verification
Truck crushes bike rider, 1 dead, 2 injured Raigarh Accident news

रायगढ़ में हादसा...तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

रायगढ़। CG Road Accident: भारी वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां एक ग्रामीण की मौत हो गई, दूसरे का उपचार जारी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम रैबार निवासी कन्हैया लाल पटेल पिता बालमुकुंद पटेल (52 वर्ष) का रायगढ़ न्यायालय में केस चल रहा था। इसके लिए 28 नवंबर को वह पेशी आया और गांव के ही युवक धनेश्वर पटेल के साथ लाया। दोनों महिंद्रा कंपनी की बाइक क्रमांक सीजी-13 यूबी 3202 से रायगढ़ आए थे। यहां पेशी होने के बाद कन्हैया व धनेश्वर दोनों बाइक से वापस अपने गांव जा रहे थे। वे कोड़ातराई स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि सामने से एक तेज गति से ट्रक आ रही थी। ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना से दोनों बाइक सवार सड़क किनारे गिरकर बेहोश हो गए। आवागमन कर रहे राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़े: पुरानी रंजिश का बदला लेने फरसा से जानलेवा हमला, दो भाई घायल, आरोपी गिरफ्तार

मामले की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई। इससे कुछ ही देर में परिजन अस्पताल पहुंचे। घटना से कन्हैया पटेल के सिर व शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट आई थी। उपचार के दौरान मंगलवार की रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई। वहीं धनेश्वर की भी स्थिति गंभीर है, जिससे उसका उपचार चल रहा है। बुधवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबधित थाना को भेजने की तैयारी चल रही है।

जांच में जुटी पुलिस

दुर्घटनाकारी भारी वाहन ट्रक है या डंपर इसकी पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि ठोकर मारने के बाद उसी रफ्तार से चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। साथ ही टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक भी बुरी तरह से क्षतिगस्त हो गई है। बहरहाल मामले की सूचना पर पुलिस पतासाजी में जुट गई है।

यह भी पढ़े: बड़ी परेशानी...इस दिन बंद रहेगी कृषि उपज और सब्जी मंडी, पहले ही निपटा ले यह काम